Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में इस बार सर्दी (Winter) लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है. आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे (Fog) का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से प्रदेश में मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया गया है उसमें झारखंड में अगले कुछ दिनों मे तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके साथ ही कोहरे का प्रभाव भी दिखने लगेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार झारखंड में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है.


न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट 
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, झारखंड में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक आसमान साफ होने की वजह से राज्य के लगभग सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. तापमान में गिरावट होने की वजह से ठंड बढ़ेगी, साथ ही इस बात की संभावना भी जताई गई है कि, रांची समेत झारखंड के कई जिलों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है.


दिखेगा बारिश का असर 
झारखंड में इस साल जमकर बारिश हुई है. मानसून के शुरुआती दौर में तो प्रदेश में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी लेकिन बंगाल की खाड़ी में लगातार चक्रवात उठने और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश को देखते हुए पहले ही इस बात की संभावना जताई गई थी कि इस बार प्रदेश में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand के देवघर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार


JPSC Preliminary Exam: प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कह दी बड़ी बात