Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी में हो रहे बदलाव की वजह से झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें- आने वाले दिनों का हाल
Jharkhand News: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना बन रही है. इस वजह से दिसंबर के पहले हफ्ते में झारखंड समेत कई राज्यों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.
![Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी में हो रहे बदलाव की वजह से झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें- आने वाले दिनों का हाल Jharkhand Weather Update Due low pressure in Bay of Bengal, weather will change in Jharkhand Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी में हो रहे बदलाव की वजह से झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें- आने वाले दिनों का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/95ba3045a3a7966bc1816aee4fa354b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में मची उथल-पुथल की वजह से अंडमान के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना बन रही है. कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके चक्रवात में बदलने का अनुमान जताया गया है. चक्रवात की वजह से तेज हवा के साथ कई स्थानें पर भारी बारिश (Rain) भी हो सकती है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. बंगाल की खाड़ी में हो रहे इस बदलाव की वजह से दिसंबर के पहले हफ्ते में कई राज्यों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.
दिखेगा सर्दी का सितम
झारखंड (Jharkhand ) में 2 से 4 दिसंबर तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिसंबर को राजधानी रांची को छोड़कर अन्य इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 3 दिसंबर को रांची में भी बारिश होने का अनुमान है. धुंध और कोहरे की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से प्रदेश में मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया गया था उसमें कहा गया था कि झारखंड में कोहरे का प्रभाव भी दिखेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार झारखंड में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है.
इस वजह से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
दरअसल, झारखंड में इस साल जमकर बारिश हुई है. मानसून के शुरुआती दौर में तो प्रदेश में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी लेकिन बंगाल की खाड़ी में लगातार चक्रवात उठने और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश को देखते हुए पहले ही इस बात की संभावना जताई गई थी कि इस बार प्रदेश में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Weather: जानें- किस वजह से इस बार झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, बारिश बनेगी मुसीबत
Jharkhand: कोहरे का कहर, झारखंड से चलने वाली इन 7 ट्रेनों को रद्द करने का लिया गया फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)