Jharkhand Weather Today Update: पिछले कुछ दिनों से राजधानी रांची (Ranchi) समेत आसपास के जिलों में हुई बारिश से जहां तापमान में कमी दर्ज की गई वहीं अब धूप खिलने के साथ ही गर्मी में इजाफा देखने को मिल रहा है. पूरे झारखंड में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार राज्य में अगले 5 दिनों तक मौसम साफ रहेगा. तेज धूप रहेगी और गर्मी का असर बढ़ेगा और दो से तीन डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज रांची में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही जमशेदपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की अशंका जताई है. वहीं पलामू में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही इन जिलों में 9 अप्रैल को छिटपुट बारिश हो सकती है. अगर बात करें बीते 6 अप्रैल की तो राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां और मध्य हिस्से यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है.
बदलता मौसम लोगों को कर रहा बीमार
मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से मौसमी बीमारियों का असर भी बढ़ रहा है. लोग कई बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। अलग-अलग समस्याएं मसलन सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ से संक्रमित लोगों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है, जिससे सरकारी व निजी अस्पतालों के ओपीडी में बीमार लोगों की संख्या बढ़ने लगी है. सबसे ज्यादा लोग फ्लू की चपेट में लोग आ रहे हैं, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है वे ज्यादा बीमार हो रहे हैं. इसमें छोटे बच्चे और बड़े बुजुर्ग शामिल हैं. रिम्स और सदर अस्पताल के ओपीडी में पिछले 20 दिन की अपेक्षा मौसम के बदलाव होने से अचानक बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.