Jharkahnd Weather Update: झारखंड में राजधानी रांची (Ranchi) सहित राज्य के सभी जिलों में फिर गर्मी बढ़ सकती है. तीन दिनों के बाद अधिकतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 31 मई या एक जून को राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. बता दें कि, अभी राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. 


वहीं मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 मई को राजधानी सहित कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलो- मीटर प्रति घंटा रह सकती है. इसके साथ ही आज मेदिनीनगर का न्यूयतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, रांची में न्यूयतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस,जमशेदपुर में न्यूयतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


मानसून आने तक मौसम में उतार-चढ़ाव होगा
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, मानसून आने तक मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मानसून से पहले की गतिविधियां अब मौसम को प्रभावित करेंगी. इससे मानसून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों के मौसम में उतार-चढ़ाव होगा. वहीं रविवार को राजधानी में सतही हवा का असर कम देखने को मिला.वहीं आज और कल राज्य में बारिश के साथ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. इस कारण लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश हुई. सबसे अधिक 16.4 मिमी बारिश गुमला के पालकोट में रिकॉर्ड की गई है.




यह भी पढ़ें: Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले तैयार किया गया रूट प्लान, इन रास्तों से गए तो खड़ी हो सकती है परेशानी