Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी के साथ लू का कहर जारी, जानें- अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में आनेवाले पांच दिनों के दौरान भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
Jharkahnd Weather Update: झारखंड में गर्मी से अगले पांच दिनों के दौरान भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने इस दौरान आसमान साफ रहेगा और गर्म हवा चलने की संभावना जताई गई है. इससे राजधानी का तापमान फिर 41 डिग्री पार जा सकता है. जबकि मेदिनीनगर और जमशेदपुर का तापमान 44 के करीब आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों में बारिश और गर्म हवा के रुख में परिवर्तन होने की संभावना कम है.
वहीं राज्य में सबसे अधिक गर्म जिला गोड्डा रहा. यहां अधिकतम तपामान 43.7 दर्ज किया गया. हालांकि, राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में गर्मी पिछले 24 घंटों की तुलना में कम रही. तापमान में करीब एक डिग्री गिरावट हुई. रांची का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम 26.8 डिग्री रहा. वहीं, मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 42.9 और जमशेदपुर का 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि अन्य हिस्सों में भी गर्मी की स्थिति रही. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान केवल कोडरमा के कुछ हिस्से में बादल छाए रहे. तिलैया में 0.2 मिमी बारिश भी हुई. वहीं अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहा.
अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत नहीं
प्रदेश के सभी जिलों में शनिवार को तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. राजधानी रांची में अधिकतम 38.6 और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जमशेदपुर में 41.5 डिग्री सेल्सियस जबकि गोड्डा में सबसे ज्यादा पारा 43.7 के ऊपर पहुंच गया. मेदिनीनगर, बोकारो, देवघर, गढ़वा, रामगढ़ में भी तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान तिलैया में हल्की बारिश हुई, लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों में मसौम साफ और शुष्क रहा. रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में आने वाले पांच दिनों के दौरान भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.