Jharkhand Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) समेत अन्य जिलों का तापमान अगले पांच दिनों तक और चढ़ेगा. जून के पहले सप्ताह में लोगों को गर्मी सताएगी. राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा. वहीं अन्य जिलों का तापमान इससे पार भी जा सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि छह जून तक मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद बारिश के आसार हैं.


बता दें कि, झारखंड में बीते दिनों हुई बारिश के बाद एक बार फिर मौसम शुष्क हो गया है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इधर मौसम विभाग ने कहा है कि इस सप्ताह तापमान में बढ़ोतरी की वजह से लोगों को और परेशानी हो सकती है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज मेदिनीनगर का न्यूयतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, रांची में न्यूयतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस,जमशेदपुर में न्यूयतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


इस साल भी देर से पहुंचेगा मानसून


झारखंड में पिछले साल की तरह इस साल भी मानसून देरी से पहुंचेगा. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में इस बार 19 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है. जबकि तय तारीख के अनुसार इसे राज्य में 12 जून तक प्रवेश कर जाना चाहिए. बता दें कि राज्य में मानसून जब-जब देरी से आया है, तब तब राज्य में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. जिसका सीधा असर यहां होने वाली खेती पर पड़ा है. वहीं बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मानसून से पहले की गतिविधियां अब मौसम को प्रभावित करेंगी. इससे मानसून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों के मौसम में उतार-चढ़ाव होगा. 



यह भी पढ़ें: 
Naxalite Encounter: झारखंड के गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव ढेर