Jharkhand Today Weather: झारखंड में एक बार फिर मानसून की वापसी, राजधानी रांची समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Jharkhand Weather Update: झारखंड के संथाल परगगना के सभी जिले गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद में कहीं-कहीं आज भारी बारिश होगी.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में राजधानी रांची समेत अगले 24 घंटों में मानसून जोर पकड़ेगा. इसके असर से राजधानी में अगले 24 घंटों के दौरान सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान है, लेकिन 24 अगस्त को राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने का मौसम विभाग ने अनुमान जताया है. इस दौरान रांची, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी भी दी गई है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
राज्य में 23 अगस्त को संथाल परगगना के सभी जिले गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. वहीं 24 अगस्त को राजधानी और आसपास के क्षेत्रों समेत पलामू और गढ़वा और संथाल के पांच जिले गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, दुमका और जामतारा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इन दोनों दिन राज्य के अन्य हिस्सों में मध्यम से हल्के दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है. राज्य में पिछले दो दिनों से मानसून कमजोर है. बारिश नहीं होने से राजधानी में मानसून की बारिश में कमी का प्रतिशत 38 फीसदी तक पहुंच गया है.
जून से अब तक 461.3 मिमी बारिश हुई
रांची केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि, यहां एक जून से अब तक 461.3 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य 748.0 मिमी से 38 फीसदी कम है. पूरे राज्य में भी मानसून की बारिश 38 फीसदी तक कम हुई है. राजधानी समेत पूरे झारखंड में अगले तीन दिन बारिश होने का अनुमान है. मानसून टर्फ झारखंड के दक्षिण भाग से होकर गुजर रहा है. इससे यहां बारिश होने की संभावना बढ़ गई है. अगले तीन दिनों के दौरान राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद 28 अगस्त तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

