(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून आने तक गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट
Jharkhand Weather: मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी रांची समेत राज्यभर में 11 जून तक गर्मी सताएगी. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.
Jharkhand Weather Update: केरल में दक्षिणी पश्चिमी मानसून (Monsoon) दस्तक दे चुका है. वहीं अब आठ से 10 दिन बाद झारखंड में पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में मानसून 18 जून तक प्रवेश कर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पहुंचने तक गर्मी ऐसे ही रहेगी. वहीं 11 जून के बाद कुछ जगहों पर मौसम बदलाव हो सकता है. आमतौर पर केरल में मानसून 26 मई से 1 जून तक प्रवेश करता है, लेकिन इस बार केरल तट पहुंचने में देरी हुई है. सामान्य तौर पर झारखंड में मानसून के प्रवेश करने का समय 10 से 15 जून है. इस लिहाज से यह करीब तीन दिन देर से झारखंड में प्रवेश कर सकता है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी रांची समेत राज्यभर में 11 जून तक गर्मी सताएगी. इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों समेत संताल परगना क्षेत्र में कहीं-कहीं लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान पूर्वोत्तर भाग संताल परगना में तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज मेदिनीनगर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, रांची का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पाकुड़ में तेज हवा के साथ हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ भागों में कहीं-कहीं लू का प्रकोप दिखा. वहीं अभी सबसे ज्यादा गर्मी संताल में पड़ रही है. गुरुवार को गोड्डा का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अन्य शहरों का तापमान 42 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. वहीं रांची का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री और न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मेदिनीनगर का तापमान 43.4 और जमशेदपुर का 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान केवल पाकुड़ में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई.