Jharkhand Weather Update: रांची में बारिश की बूंदों ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक रांची और इसके आसपास के शहरों में रविवार यानि आठ मई तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा नौ से 12 मई तक बारिश होने के आसार हैं.
Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. दरअसल रांची में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिसके बाद हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण पू्र्वी व उत्तर पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं आने वाले दिनों में प्रदेश में कई जगह मध्यम बारिश होने की संभावना है.
12 मई तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक रांची और इसके आसपास के शहरों में रविवार यानि आठ मई तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा नौ से 12 मई तक बारिश होने के आसार हैं, जिससे इस झुलसाने वाली गर्मी से कहीं न कहीं राहत मिल सकती है.
इन जिलों में बारिश के आसार
वहीं मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि आज झारखंड में दक्षिण पूर्वी और उत्तर पूर्वी भागों में बादल गरजने के साथ-साथ वज्रपात की आशंका है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक राजधानी रांची, साहिबगंज, गोड्डा और गुमला जिले में बारिश के आसार हैं. बहरहाल बारिश की ये बूंदे रांची के लोगों के लिए इस भीषण गर्मी में सुकून का सबब बनी हैं.
ये भी पढ़ें
Jharkhand News: बीजेपी ने हेमंत सरकार पर लगाया SC समुदाय की अनदेखी का आरोप, दी ये चेतावनी