Jharkhand Weather News: झारखंड में धीरे-धीरे मानसून आगे बढ़ रहा है. बिपरजॉय चक्रवात के कारण कई हिस्सों में इसके पहुंचने में देरी हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि, अगले दो-तीन दिनों में भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि, पूरे राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी और आसपास के इलाके में सबसे अधिक बारिश हुई. रांची के टाटीसिलवे में करीब 44 मिमी बारिश हुई थी. 


वहीं रामगढ़ में 42 और नामकुम में करीब 32 मिमी बारिश हुई. बारिश और बादल के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं केवल पलामू प्रमंडल के जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा है. रांची मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि, पूर्वोत्तर और दक्षिण पूर्व जिलों, मुख्य रूप से साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम में 22 जून को भारी वर्षा हो सकती है.


वज्रपात होने कई लोगों की मौत
वहीं बुधवार को राज्य के अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. बता दें कि, लातेहार के बालूमाथ निवासी राजो देवी की ठनका गिरने से मौत हो गई. जबकि चतरा के सिमरिया प्रखंड के डाडी गांव में अमन कुमार व इटखोरी के शहरजाम गांव निवासी सन्नी कुमार की मौत हो गई. वहीं सिमडेगा के ठेठईटांगर में वज्रपात की चपेट में आने से 53 वर्षीय सामुएल लकड़ा की मौत हो गई. गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र स्थित श्यामा गांव निवासी दानी साहू (52) की भी मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. वहीं गिरिडीह के गावां थानांतर्गत पछियारीडीह में बुधवार शाम वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गई.  इनमें सीमा देवी पति प्रकाश यादव (24) और निभा देवी पति गोविंद यादव (19) शामिल हैं. इसी जिले के बिरनी इलाके में वज्रपात से बहादुर तुरी (45) की मौत हो गई. उधर साहेबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र में वज्रपात से 14 वर्षीय बालक झुमन यादव की मौत हो गई.






Jharkhand: झारखंड में न्यायपालिका पर छह लाख से ज्यादा मुकदमों का भार, HC में 37 केस 30 साल से पेंडिंग