Jharkhand Weather Update: झारखंड के मौसम में बदलाव के संकेत अभी दिखाई नहीं दें रहें हैं प्रदेश के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. जिनमें न्युनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह में कोहरे और धुंध की परतों से अभी निजात मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. वहीं दिन में तेज हवा चलेगी जिससे ठंड और गलन बढ़ेगा.
22 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी से राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है जो अगले एक दो दिनों तक जारी रहेगा. वहीं 24 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध के बाद दोपहर में आंशिक तौर पर बादल छाये रहने की संभावना जताई है.
आने वाले दिनों में नहीं मिलेगी ठंड से राहत
दरअसल राजधानी रांची में ठंड बढ़ गयी है. और तापमान में निरंतर गिरावट हो रही है. राजधानी रांची के अलावा राज्य में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक सुबह में कोहरा या धुंध रहने के कारण ठंड रहेगी. दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान है.
मौसम में होगा परिवर्तन
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में, आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राज्य के उत्तरी भागों में 22 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 23 जनवरी को राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. जबकि 24 जनवरी को सुबह में कोहरा रहेगा तथा बाद में आंशिक बादल छाए रहेंगे. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में तापमान में गिरावट के साथ ही कई जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
यह भी पढ़ें-