Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में इस बार सर्दी (Winter) लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है. आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे (Fog) का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक बादल छाने और बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश खत्म होने के बाद ठंड बढ़ेगी और तापमान तेजी से कम होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्यों इस बार झारखंड में सर्दी का सितम देखने को मिलेगा.
इस वजह से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
दरअसल, झारखंड में इस साल जमकर बारिश हुई है. मानसून के शुरुआती दौर में तो प्रदेश में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी लेकिन बंगाल की खाड़ी में लगातार चक्रवात उठने और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश को देखते हुए पहले ही इस बात की संभावना जताई गई थी कि इस बार प्रदेश में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है. इस बीच राजधानी रांची समेत कई जिलों में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक बादल छाने और बारिश होने की संभावना है. मौसम में होने वाले इस बदलाव की वजह से झारखंड में ठंड बढ़ेगी.
कोहरे की वजह से ट्रेनें रद्द
बता दें कि, मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से प्रदेश में मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया गया था उसमें कहा गया था कि झारखंड में अगले कुछ दिनों में कोहरे का प्रभाव दिखने लगेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार झारखंड में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है. इस बीच रेलवे ने कोहरे की वजह से 29 नवंबर से 1 मार्च 2022 के बीच झारखंड से खुलने वाली 7 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: