Jharkhand Minor Girl Death in Lohardaga: झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) जिले में किस्को प्रखंड के हिसरी पंचायत के अंतर्गत बरवा टोली गांव में रविवार दोपहर हुए वज्रपात (Lightning) में एक नाबालिग लड़की की मौत (Death) हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत बच्ची की पहचान बरवा टोली निवासी नारायण सिंह की 12 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. गांव वालों ने बताया कि प्रीति अपने छोटे भाई प्रिंस के साथ साइकिल पर सवार होकर खेत से वापस घर आ रही थी कि इसी दौरान वो वज्रपात की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई को वज्रपात का कोई झटका नहीं लगा. प्रीति के परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.


पहले भी हो चुके हैं हादसे 
इससे पहले झारखंड में शुक्रवार को बारिश (Rain) के दौरान वज्रपात (आसमानी बिजली गिरना) की 4 अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 3 लोग झुलस गए थै. पहली घटना पलामू (Palamu) जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत करसो गांव में हुई थी. यहां बारिश से बचने के लिए 65 वर्षीय लालो कुंअर पेड़ के नीचे खड़ी थीं, तभी वज्रपात हुआ और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसी जिले के नीलांबर-पीताबंरपुर प्रखंड के ओरिया गांव में भी खेत में काम करने गई महिला मखोला देवी ने बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण ली और इसी दौरान वज्रपात ने उनकी जान ले ली. 


जमशेदपुर और गिरिडीह में भी हुए हादसे 
जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखंड के राजाबासा गांव में भी शुक्रवार दोपहर खुले मैदान में मवेशियों को चरा रही 2 बुजुर्ग महिलाएं वज्रपात की चपेट में आ गईं, दोनों की तत्काल मौत हो गई. गिरिडीह जिले के डुमरी थाना के अंतर्गत आने वाले खुद्दीसार गांव में हुए वज्रपात से राजेश यादव नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सुनीता देवी और इसी परिवार के एक बालक अकुंश यादव गंभीर रुप से जख्मी हो गए. दोनों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.


ये भी पढ़ें:


Ranchi Violence: सीएम हेमंत सोरेम से मिले मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि, बोले हर कदम पर हैं सरकार के साथ


Agnipath Scheme Protest: झारखंड से कांग्रेस MLA इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, जानिए - अग्निपथ के विरोध में क्या बोल गए?