Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी और लू से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है. दरअसल, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि, अगले 2 से 3 दिनों में संताल परगना के रास्ते झारखंड में मानसून दस्तक देगा. ऐसे में झमाझम बारिश के साथ खुशगवार मौसम की शुरुआत हो जाएगी. इस बीच प्री मानसून गतिविधियों की वजह से रविवार को राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों और संताल परगना के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों से आकाशीय बिजली गिरने की भी जामकारी मिली. मौसम विभाग का कहना है कि जब तक मानसून पूरी तरह से नहीं आ जाता लोगों को बढ़े हुए तापमान, लू और उमस से राहत नहीं मिलेगी.


मौसम विभाग (रांची) ने गर्मी और लू की वजह से अलग-अलग जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. बात दें कि, यहां आज का तापमान 44 डिग्री के पार जा सकता है. वहीं गढ़वा, पलामू, सिमडेगा, चतरा और सरायकेला खरसावां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बाकी अन्य जिलों खासतौर पर संताल परगना के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने की सलाह दी है क्योंकि भीषण गर्मी और लू की वजह से हीटस्ट्रोक और ब्रेन हेमरेज का खतरा बना रहता है.


संताल परगना से प्रवेश करेगा मानसून
वहीं मानसून को लेकर अनुमान जताते हुए मौसम विभाग ने बताया कि 20 जून से संताल परगना के रास्ते मानसून झारखंड में प्रवेश करेगा. संताल परगना के कई जिलों में कल तेज हवा के साथ बारिश होगी. हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है. बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना हो जाएगा. इस बीच रविवार को गोड्डा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. आज पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में भीषण गर्मी का अनुमान है. वहीं रविवार को लू और वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें:- विपक्षी एकता पर बाबूलाल मरांडी का तंज, बोले- 'PM मोदी कहते हैं न खाऊंगा ना खाने दूंगा, इसीलिए उन्हें अपनी कुर्सी...'