Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में अभी मानसून (monsoon) के पहुंचने में 2 से 3 दिन और लगेंगे. रांची (Ranchi) के मौसम विभाग (Weather Department) ने इसकी पुष्टि की है. मौसम विभाग के अनुसार 2 से 3 दिन बाद नार्थ ईस्ट से संथाल परगना के साहिबगंज से मानसून का प्रवेश होगा जिसके बाद पूरे झारखंड में झमाझम बारिश (Rain) होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मौजदूा समय में हो रही बारिश मानसून की बारिश नहीं है. ये बारिश मानसून के जस्ट पहले की बारिश है. अगले 2 टीन दिनों में मानसून की बारिश आने की संभावना है. फिलहाल, बारिश से झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है.
अगले 5 दिनों का मौसम
आने वाले अगले 5 दिनों के मौसम की बात करें तो इस दौरान झारखंड में अच्छी बारिश देखने को मिलेगा. गरज के साथ बिजली भी चमकेगी. ये लो ट्रांजिशन फेज चल रहा है, इसलिए बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग की तरफ से लोगों को चेतावनी भी दी गई है कि, पेड़ के नीचे या खुले स्थानों में आकाश के नीचे खड़े ना हो नहीं तो आकाशीय बिजली का शिकार बन सकते है.
भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की तरफ से राज्य के कई जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया है. रांची मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को राज्य के मध्य भाग यानी रांची, गुमला, बोकारो, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ के साथ-साथ दक्षिणी यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आगामी 20 जून तक राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना भी जताई गई है. बीते 24 घंटों में जमशेदपुर में सबसे ज्यादा वर्षा मापी गई है. आगामी 16 से 19 जून तक कुछ कुछ भागों में भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: