Jharkhand Weather: झारखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी, फीका पड़ सकता है विजयादशमी का उत्सव, रहें सतर्क
Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) के कई जिलों में बारिश (Rain) का दौर जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है.
Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. यहां मानसून सक्रिय नजर आ रहा है जिसके चलते राज्य के ज्यादातर इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग (Weather Department) ने झारखंड को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और उत्तरी पश्चिम साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर राजधानी रांची (Ranchi) समेत झारखंड के कई हिस्सों में दिखाई दे रहा है. बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में निम्न दबाव के चलते झारखंड के कई जिलों में अगले 2 से 3 दिनों तक बारिश की संभावना है.
अलर्ट जारी
रांची मौसम केंद्र की तरफ से कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, बिजली के खंभों से दूर रहने और पेड़ के नीचे ना खड़े होने की सलाह दी है. विभाग की तरफ से कहा गया है कि, किसान खराब मौसम में खेतों में ना जाएं.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) October 4, 2022
रांची में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की तरफ से दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक, विजयादशमी के दिन राज्य में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में 5 अक्टूबर को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में रांची समेत झारखंड के गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, बोकारो के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलती रहेगी. बदले हुए मौसम को लेकर लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: