(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Weather: झारखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल, रहें सतर्क
Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) के कई जिलों में बारिश (Rain) का दौर जारी है. मौसम विभाग ने राज्य में 13 और 14 सितंबर को अच्छी बारिश की संभावना जताई है.
Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. राजधानी रांची (Ranchi) समेत राज्य के कई जिलों में रविवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक, झारखंड में 13 और 14 सितंबर को अच्छी बारिश (Rain) की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. लोगों को 15 सितंबर तक बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो रांची समेत आसपास के इलाकों में अगले 3 दिनों तक बारिश होगी और ठंडी हवाएं भी चलेंगी.
अलर्ट जारी
रांची मौसम केंद्र के मुताबिक कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, बिजली के खंभों से दूर रहने और पेड़ के नीचे ना खड़े होने की सलाह दी है. विभाग की तरफ से कहा गया है कि, किसान खराब मौसम में खेतों में ना जाएं.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) September 13, 2022
कम हुई बारिश
बता दें कि, मानसून (Monsoon) के इस सीजन में अब तक राज्य में 644.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. झारखंड में मानसून के सीजन में अब तक 873.8 मिलीमटर वर्षा हो जानी चाहिए थी. मानसून के दौरान बारिश का ये सामान्य स्तर है. लेकिन, इस वर्ष अब तक 26 फीसदी कम बारिश हुई है. बारिश कम होने की वजह से किसान मायूस हैं और सरकार की परेशानी बढ़ गई है. झारखंड में कम हुई बारिश की वजह से 145 प्रखंड में भीषण सुखाड़ (Drought) जैसे हालात बने हुए हैं, जबकि 98 ऐसे प्रखंड हैं, जहां आंशिक सुखाड़ जैसी स्थिती है.
ये भी पढ़ें: