Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand ) के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. राजस्थान (Rajasthan) में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और उत्तर से आ रही हवाओं का असर 8 जनवरी से झारखंड में दिखने लगेगा. इस बीच दौरान 9 से 12 जनवरी तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश (Rain) भी हो सकती है. मौसम विभाग ने 9 जनवरी को रांची (Ranchi) सहित पलामू, गढ़वा, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, लातेहार, चतरा, रामगढ़ समेत कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश संभावना जताई है.
ठंड और शीतलहर से सतर्क रहने की सलाह
बारिश से जहां ठंड और बढ़ जाएगी तो वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 9 जनवरी को बारिश के पूर्वानुमान के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और शीतलहर से सतर्क रहने की सलाह दी है. रांची के मौसम केंद्र प्रभारी के मुताबिक राजस्थान में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर 8 जनवरी से दिख सकता है. झारखंड में लगातार घना कोहरा देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से सड़क हादसे भी हुए हैं.
पहले ही जारी किया गया था ये पूर्वानुमान
दरअसल, झारखंड में इस साल जमकर बारिश हुई है. मानसून के शुरुआती दौर में तो प्रदेश में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी लेकिन बंगाल की खाड़ी में लगातार चक्रवात उठने और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हुई है. बारिश को देखते हुए पहले ही इस बात की संभावना जताई गई थी कि इस बार प्रदेश में ठंड लोगों को परेशान कर सकती है. फिलहाल, राज्य में ठंड का व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: