Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में बारिश (Rain) की गतिविधि धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है. भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) यहां अगले 5 दिनों के दौरान गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावा जताई गई है. मंगलवार को इसकी झलक भी देखने को मिली है. राजधानी रांची (Ranchi) में झमाझम बारिश हुई है. वहीं, अन्य जिलों में भी बारिश हुई है. मौसम विभाग (Weather Department) की मानें, तो ये मानसून (Monsoon) आने के पूर्व की बौछार है. बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी (Heat) से राहत भी मिली है. 


भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की तरफ से राज्य के कई जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया है. रांची मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को राज्य के मध्य भाग यानी रांची, गुमला, बोकारो, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ के साथ-साथ दक्षिणी यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आगामी 20 जून तक राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना भी जताई गई है.


मौसम विभाग ने की है ये अपील   
रांची मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के मौसम को लेकर लोगों को सतर्क और सावधान भी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूर्व और मानसून के बीच संक्रमण काल चलने के कारण इस समय खराब मौसम की तीव्रता बढ़ सकती है. ऐसे में विभाग ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है.


ये भी पढ़ें:


Ranchi Violence: BJP नेता ने कही बड़ी बात, बोले JMM के दबाव में उतारे गए उपद्रवियों के पोस्टर 


Ranchi Violence: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, बोले पोस्टर लगने और बुलडोजर चलने से नहीं होता कोई फायदा