(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में गर्मी से हाल बेहाल! 42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, जानें- कब से मिलेगी राहत
Jharkhand Weather: झारखंड के 12 जिलों में तापमान 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अभी तापमान और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने साफ कहा है कि जरूरत ना हो तो घर से ना निकलें.
Jharkhand Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) समेत पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर अब बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब है. आसमान पूरी तरह साफ और धूप की तपिश से लू भी चलने लगी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले चार दिनों तक गर्मी सताएगी, लेकिन 15 मई से कुछ इलाकों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि, झारखंड के 12 जिलों में तापमान 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अभी तापमान और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने साफ कहा है कि जरूरत ना हो तो घर से ना निकलें. बुधवार को गोड्डा का तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 42.6, पाकुड़ में तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटे की तुलना में अधिकतम तापमान में लगभग एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है.
झारखंड पर 'मोका' तूफान का असर?
वहीं इस समय चक्रवात ‘मोका’ की खूब चर्चा है. मौसम विभाग ने साफ कह दिया है कि इसका झारखंड पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा अभी जो हालात नजर आ रहे हैं उससे यही अनुमान लगाया जा सकता है कि इस चक्रवात का झारखंड पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि अगर तूफान ने अपना रास्ता बदला या कोई और बदलाव हुआ तो संभावना है कि इसका असर झारखंड पर भी पड़े. बता दें कि, इस तूफान का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में प्रमुख रूप से पड़ सकता है. बंगाल में इस तूफान के आने से लोगों को 12 मई से सावधान रहने की जरूरत है. समुद्र तट के करीब भी जाने से सख्त मनाही की गयी है.
यह भी पढ़ें-
Ranchi: नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सीएम सोरेन बोले- 'हम इस बात पर सहमत हुए कि...'