Jharkhand News: झारखंड में पिछले कुछ दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी का प्रकोप आज भी जारी है. 18 जून तक इससे राहत मिलने की भी उम्मीद बहुत कम है. शुक्रवार को भारत मौसम विभाग रांची केंद्र ने झारखंड में प्री-मानसून औन मानसून की बारिश 19 जून के बाद शुरू होने की संभावना जताई है. बारिश की संभावना के बावजूद मौसम विभाग का कहना है कि पूरे महीने के दौरान झारखंड के लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. 


झारखंड की रांची स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय केन्द्र के प्रमुख अभिषेक कुमार ने आज बताया कि विभाग द्वारा लगाए गए पूर्वानुमान के अनुसार 29 जून तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 38 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. फिलहाल पूरा राज्य भारी गर्मी एवं लू की चपेट में है.


गोड्डा में गर्मी का कहर सबसे ज्यादा


मौसम विभाग के अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि राहत की बात यह है कि झारखंड में प्री-मानसून वर्षा 19 जून के बाद प्रारंभ हो जाएगी और जल्द ही मानसून की वर्षा भी प्रारंभ होने की पूरी संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक वर्षा 14.5 मिलीमीटर लोहरदगा में दर्ज की गई. जबकि गोड्डा 44.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल, झारखंड में 19 जून से राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना है.


19 से पहले राहत की न करें उम्मीद


बता दें कि झारखंड में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप शुक्रवार को भी जारी है. अगले ​कुछ दिनों तक झारखंड के लोगों गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. रांची स्थित मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 19 जून तक गर्मी से राहत के कोई संकेत नहीं हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्शियस तक पहुंचने की आशंका है. पूरे राज्य में कम से कम अगले चार से पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Ranchi Land Scam: बाबूलाल मरांडी का बड़ा बयान, बोले- 'IAS छवि रंजन तो छोटी मछली हैं, कई बड़े मगरमच्छ...'