Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में 18 जून से मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है. मौसम केंद्र रांची (Mausam Kendra Ranchi) के निदेशक अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने बताया कि फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा और फिर धीरे-धीरे पूरे झारखंड मे प्रसार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मानसून के पहुंचने का असर संथाल परगना के चार जिलों- साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा और दुमका मे देखने को मिल रहा है. साथ ही स्थितियां भी मौसम का अनुकूल हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन दिनों में मानसून का असर और आगे बढ़ेगा.


मौसम विभाग का अनुमान है कि इस मानसून से पूरा झारखंड कवर हो जाएगा. पिछले 24 घंटों के दौरान हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. जमशेदपुर में 68.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 19 और 20 जून को कई जगहों पर भारी के साथ-साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश जारी रहेगी. इसके बाद 21 और 22 जून को भी राज्य के सभी जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है.


अभी बिजली गरजने-चमकने-गिरने की संभावना ज्यादा 


मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार मानसून की अभी शुरुआत हुई है. ऐसे में आंधी और बिजली गरजने-चमकने-गिरने की ज्यादा संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि जब बारिश और आसमान में गर्जन हो तो उस समय जो लोग खेतों में या घर से बाहर खुले आसमान के नीचे या फिर पुल या पेड़ों के नीचे न रहें, नहीं तो आकाशीय बिजली की चपेट में आने की ज्यादा संभावना बन सकती है.


ये भी पढ़ें-


Mandar Bypoll: झारखंड के मांडर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग की तैयारी तेज, जानें कब होगी वोटिंग


Jharkhand SSC में निकले 991 पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल, 12वीं पास इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई