Jharkhand Weather Update: आज राहत, लेकिन आने वाले दिनों में बढ़ेगी सर्दी, नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड में होगा
मौसम विभाग के मुताबिक झारखण्ड में आज का दिन ठण्ड के लिहाज सबसे आरामदायक होने वाला है. वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन प्रदेश में ठण्ड बढ़ने के साथ बारिश की आशंका जताई है.
![Jharkhand Weather Update: आज राहत, लेकिन आने वाले दिनों में बढ़ेगी सर्दी, नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड में होगा Jharkhand Weather Update today Do not live in Jharkhand for the next few days Jharkhand Weather Update: आज राहत, लेकिन आने वाले दिनों में बढ़ेगी सर्दी, नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड में होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/36efd209fb3b0ff550587649bfd72bdb_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Weather Update: दिसंबर के महीन में कुछ ही दिन बाकी हैं. झारखंड जबरदस्त शीतलहर का सामना कर रहा है. लगातार कड़ाके की ठंड से जूझ रहे झारखंड के लिए आज यानि कि क्रिसमस का दिन थोड़ी राहत देने वाला साबित होगा. मौसम विभाग के आज के अनुमान के मुताबिक आसमन साफ रहने की संभावना है. 25 दिसम्बर का दिन ठंडक के लिहाज से, हफ्ते का सबसे आरामदायक दिन रहने वाला है. आज के मौसम के पूर्वनुमान के अनुसार आज का अधिक्तम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग़्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
इस हल्की सी राहत के बाद 26 दिसम्बर से मौसम के मिजाज़ में बदलाव की उम्मीद है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक 26 तारिख से आसमान में बादल छाने लगेंगे. जिसके बाद 27 और 28 दिसम्बर को राज्य में हल्की बारिश के भी अनुमान है. 29 और 30 को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और राज्य धुंध और कोहरे के गिरफ्त में रहेगा. इसके बाद कयास यह हैं कि राज्य को इस बार नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड में ही करना होगा.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड कड़ाके की ठंड़ और शीतलहर का सामना कर रहा है. वहीं झारखंड के कई इलाके जैसे कि रांची, रामगढ़ और मेदिनीनगर में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा चुका था. झारखंड के सबसे ठंडे इलाकों में से एक कांके का तापमान 2.6 डिग्री तक लुढ़क चुका था, तो वहीं गर्म इलाकों में गिने जाने वाले इलाकों में जमशेदपुर का तापमान भी 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका था. ठंड का सितम राज्य में कुछ यूं है कि ठंड के कारण राज्य में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. ये मौतैं राज्य के टुंडी, धनबाद, गोड्डा व चक्रधरपुर में हुई हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)