Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे मोका चक्रवाती तूफान (Mocha Cyclonic Storm) को लेकर अलर्ट जारी किया गया, लेकिन इसका असर झारखंड में नहीं देखने को मिलेगा. ऐसे में राजधानी रांची समेत प्रदेश के अन्य इलाकों  में गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी. राजधानी और राज्य के कुछ हिस्सों में मंगलवार को दिन के दौरान आंशिक बादल छाए रहे, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली. वहीं मौसम विभाग के अनुसार खाड़ी में बनने बाले चक्रवातीय तूफान से अगले 3-4 दिनों के दौरान राजधानी समेत झारखंड के प्रभावित होने या फिर बारिश होने की उम्मीद नहीं है.


इस दौरान अधिकतम तापमान का मौजूदा ट्रेंड जारी रहेगा. इस अवधि के दौरान दिन के तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिणी-पूर्वी हिस्सें में चक्रवाती तूफान बनने से पहले ही इसके मार्ग और दिशा परिवर्तन के संकेत मिल गए हैं. अंडमान सागर से लेकर मध्य खाड़ी तक फैले यह गहरा अतिदाब शुरू के कुछ घटों में उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ने के बाद विपरीत दिशा की ओर मुड़ जाएगा. मध्य खाड़ी से यह उत्तर-पूर्व की दिशा में बढ़कर आगे बांगलादेश और म्यांमार तट से टकरा कर आगे बढ़ जाएगा.


झारखंड में मोका तूफान का असर कम
इससे राजधानी समेत झारखंड पर इसका असर कम हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक 10 मई को यह अति गहरा अतिदाब चक्रवातीय तूफान (मोका) में बदल जाएगा. मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवातीय तूफान से झारखंड में खास असर पड़ने की संभावना कम है. अगले 3-4 दिनों के दौरान राजधानी समेत झारखंड के प्रभावित होने या फिर बारिश होने की उम्मीद नहीं है.



ये भी पढ़ें: Jharkhand Top 5 News: रांची जमीन घोटाले मामले में छवि रंजन से पूछताछ जारी, साहिबगंज में खनन घोटाले मामले में कुर्की, पढ़ें झारखंड की 5 बड़ी खबरें