Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) में एक बार फिर बारिश (Rain) का दौर शुरू हो सकता है. 16 और 17 नवंबर को मौसम साफ रहेगा लेकिन 18 और 19 नवंबर को राज्य के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से ठंड बढ़ेगी. बारिश की संभावना के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री का उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, दिसंबर माहीने के अंतिम सप्ताह से जमशेदपुर (Jamshedpur) में जोरदार ठंड की शुरुआत होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.
बढ़ेगी ठंड
रांची समेत आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही रांची (Ranchi), खूंटी (Khunti), रामगढ़ (Ramgarh), हजारीबाग (Hazaribagh), बोकारो (Bokaro), गुमला (Gumla), सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इन जिलों में बारिश की संभावना के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके बाद 16 नवंबर से राज्य में ठंड (Cold) बढ़ेगी.
नहीं दिखेगा कोहरे का प्रकोप
फिलहाल, ठंड तो बढ़ेगी लेकिन लोगों को कोहरे (Fog) का सामना नहीं करना पड़ेगा. कृषि मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार किसानों (Farmers) को हिदायत दी गई है कि वो अपनी कटी हुई फसल (Crop) को सूखे स्थान पर जमा करे जिससे बारिश होने पर फसल बर्बाद ना हो. बारिश से सब्जियों की फसल को नुकसान होने की संभावना है तो वहीं रबी की फसलों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: