(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Weather: रांची समेत कई जिलों का बदलेगा मौसम का मिजाज, 14-15 नवंबर को हो सकती है बारिश
Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) कई जिलों में 14-15 नवंबर को बारिश (Rain) की संभावना जताई गई है. बारिश की संभावना के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके बाद 16 नवंबर से राज्य में ठंड बढ़ेगी.
Jharkhand Weather Update: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) समेत कई जिलों में मौसम (Weather) एक बार फिर करवट बदलेगा. राज्य के कई जिलों में 14-15 नवंबर को बारिश (Rain) की संभावना जताई गई है. इस बीच छठ महार्व के दौरान रांची में आज सुबह मौसम साफ रहा. सूर्योदय सुबह 6 बजे हुआ. सुबह सात बजे शहर का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हवा की गति भी सामान्य रही जिसकी वजह से ठंड का प्रभाव अधिक नहीं दिखा.
16 नवंबर से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार कल से रांची समेत आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके बाद 13 नवंबर को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी. इसके साथ ही रांची (Ranchi), खूंटी (Khunti), रामगढ़ (Ramgarh), हजारीबाग (Hazaribagh), बोकारो (Bokaro), गुमला (Gumla), सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इन जिलों में बारिश की संभावना के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके बाद 16 नवंबर से राज्य में ठंड (Cold) बढ़ेगी.
नहीं दिखेगा कोहरे का प्रकोप
फिलहाल, ठंड तो बढ़ेगी लेकिन लोगों को कोहरे (Fog) का सामना नहीं करना पड़ेगा. कृषि मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार किसानों (Farmers) को हिदायत दी गई है कि अगले तीन से चार दिनों के लिए वो अपनी कटी हुई फसल (Crop) को सूखे स्थान पर जमा करे जिससे बारिश होने पर फसल बर्बाद ना हो. बारिश से सब्जियों की फसल को नुकसान होने की संभावना है तो वहीं रबी की फसलों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: