Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले काला जादू से हत्या के आरोप में चार को हुई जेल, जानें क्या था पूरा मामला
Crime News: झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले की एक अदालत ने काला जादू (Black Magic) से हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को छह साल के लिए जेल की सजा सुनाई है.
![Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले काला जादू से हत्या के आरोप में चार को हुई जेल, जानें क्या था पूरा मामला Jharkhand West Singhbhum court sent 4 Jail For Killing Woman For Practising Black Magic Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले काला जादू से हत्या के आरोप में चार को हुई जेल, जानें क्या था पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/b3d07b9911f90be5acf43a97dccfd369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Singhbhum News: झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले की एक अदालत ने काला जादू (Black Magic) से हत्या करने के मामले में सजा सुनाई है. अदालत ने चार आरोपियों को छह साल के लिए जेल की सजा सुनाई है. इन सभी आरोपियों पर एक महिला की काला जादू से हत्या करने का आरोप था. ये सजा 2015 में दर्ज एक प्राथमिकी पर सुनाई गई है.
क्या था मामला
काला जादू के कमाल को लेकर हम अकसर ही कुछ ना कुछ सुनते रहते हैं. लेकिन काला जादू से हत्या के एक केस में चार लोगों को अदालत ने सजा सुनाई है. मामला झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले का है. जहां एक महिला की काला जादू से हत्या करने का चार लोगों पर आरोप था. इस मामले में जिले की एक अदालत ने चारों आरोपियों को छह साल के जेल की सजा सुनाई है. ये सजा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मंगलवार को सुनाई गई. अदालत ने ये सजा चारों आरोपियों को महिला की हत्या करने और उसके शव को छिपाने के आरोप में सुनाई है.
कब का था मामला
बता दें कि काला जादू से हत्या के आरोप का एक मामला 2015 में सामने आया था. जिसमें एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. शिकायतकर्ता बारी बोबोंगा ने कहा था कि उनकी पत्नी चामी बोबोंगा की जादू टोना द्वारा हत्या कर मारा गया है. हत्या के बाद पत्नी के शरीर को भी छिपा दिया गया था. इस मामले में चार आरोपियों को दोषी पाया है. जिसपर कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें-
Delhi AIIMS: एम्स में OPD सेवाओं को शुरू करने का हुआ फैसला, अब अस्पतालों में भी होगा रजिस्ट्रेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)