Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले से गिरफ्तार किए गए तीन नक्सली, भाकपा माओवादी संगठन के लिए करते थे काम
West Singhbhum: पश्चिमी सिंहभूमि जिले में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों नक्सली भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं. इनके पास से नगदी और जरूरी डॉक्यूमेंट बरामद हुए हैं.
Chaibasa News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को तीन नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान समरू खड़िया, साखु प्रधान एवं सुखराम मुंडा के रूप में हुई है. सभी गुमला जिले के रहने हैं. उनके पास से मोटरसाइकिल, नक्सली पोस्टर-साहित्य, नकदी आदि बरामद की गई है.
चेकिंग अभियान चलाकर किया गया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (चाईबासा) आशुतोष शेखर को प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के कुछ नक्सलियों के गुमला के रास्ते सारंडा क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम बनायी, जिसने गुमला और पश्चिमी सिंहभूम जिले के बेड़ाकेन्दुआ स्कूल के पास चेकिंग अभियान चलाकर मोटरसाईकिल पर सवार तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि तीनों को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के मिशिर बेसरा और सौरभ दा के लिए काम करते हैं.
बरामद हुए कई जरूरी डॉक्यूमेंट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों के पास से नक्सली पोस्टर बरामद हुए हैं. इसके अलावा एक बाइक, दो मोबाइल, दो पैन कार्ड, दो डेबिट कार्ड, 2 इंडिया पेमेंट बैंक कार्ड और 1390 रुपये नगद बरामद हुआ है. तीनों नक्सली खड़िया निवासी समरु खडिया (25), कंदराटोली निवासी साखु प्रधान (48) और बटकुरी निवासी सुखराम मुंडा (30) को जेल भेज दिया गया. तीनों नक्सली गुमला जिला के रहने वाले हैं. तीनों हार्डकोर नक्सली मिसिर बेसरा और सौरभ दा के दस्ते के बताए जा रहे हैं.
Jharkhand News: झारखंड के शहरों को खास तरीके से विकसित करने का प्लान, नगर वन योजना में चुने गए 6 शहर