Jharkhand Encounter Latest News: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारे जाने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। यह घटना थाना क्षेत्र के लिपुंगा के सारंडा जंगल की है. मुठभेड़ में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है.


पश्चिम सिंहभूम जिले पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के अजय महतो एवं कांडे होनहागा अपने साथियों के चाईबासा जिला के गुवा थाना एवं जेटेया थाना के सीमावर्ती क्षेत्र लिपुंगा, कुलासाई, झीरझोर व राईका के जंगल में इन​ दिनों सक्रिय है. ये लोग विध्वंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना के आधार पर एक संयुक्त अभियान दल का गठन कर रविवार की रात्रि से सर्च अभियान चलाया गया. 


सर्च अभियान के क्रम में सुबह 5.30 बजे गुवा थानान्तर्गत लिपुंगा एवं कुलासाई के जंगल क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाब फायरिंग की. नक्सलियों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख माओवादी दस्ते के सदस्य पहाड़ एवं घने जंगल का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए. गोलाबारी समाप्ति के बाद सर्च अभियान चलाया गया. सुबह के समय चार माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है. 


जंगल में मिले पांच नक्सलियों के शव 


सर्च अभियान के दौरान दोपहर में लगभग 1 बजे के आसपास एक महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ. गिरफ्तार माओवादी व विश्वस्त सुत्रों के द्वारा सत्यापन के क्रम में पांच मृतकों की पहचान की है. मृतक नक्सलियों की पहचान जोनल कमेटी सदस्य काण्डे होनहागा उर्फ गोविन्द नागदुवार उर्फ दिरीसुम, सबजोनल कमेटी सदस्य सिंगराय उर्फ मनोज कुंजाम, दस्ता सदस्य जोंगा, दस्ता सदस्य सुर्या उर्फ मनता देवगम उर्फ मुण्डा और दस्ता सदस्य सपनी हांसदा पति टाईगर उर्फ पाण्डू हांसदा के रूप में हुई है. 


भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद


सर्च के दौरान शवों के अलावा ,एसएलआर राइफल दो, इंसास राइफल एक, 303 राइफल एक, बोल्ट एक्शन राइफल दो, 9एमएम पिस्टल एक, डेटोनेटर 13 पीस, नक्सली साहित्य, 15 से 18 लोगों के ठहरने की सामग्री, विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयां, अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया.


Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में AJSU, सुदेश महतो ने बनाया ये प्लान