(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand BJP New President: झारखंड में बीजेपी किसे बनाएगी अगला प्रदेश अध्यक्ष, बाबूलाल मरांड़ी समेत ये नाम हैं रेस में आगे
Jharkhand: बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश के कार्यकाल नहीं बढ़ेगा. दीपक प्रकाश का कार्यकाल अप्रैल में ही समाप्त हो चुका है. बहरहाल अभी ये कि पार्टी तय नहीं है पार्टी किसे प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी
Jharkhand Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड (Jharkhand) समेत छह राज्यों में अपने प्रदेशाध्यक्षों को बदलने जा रही है. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व इस बात का फैसला कर चुका है. पार्टी के इस फैसले के साथ ये भी तय हो गया है कि झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश के कार्यकाल को भी नहीं बढ़ाया जाएगा. दीपक प्रकाश का कार्यकाल अप्रैल में ही समाप्त हो चुका है. अगले साल होने वाले लोकसभा और प्रेदश के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान किया जाएगा.
बहरहाल अभी ये साफ नहीं हुआ है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का ताज आदिवाासी के सिर पर रखेगी या फिर किसी गैर आदिवासी के. वैसे पार्टी के सुत्रों की ओर से कहा जा रहा है कि अभी गैर आदिवासी के नाम पर जो मंथन हो रहा है, उसमें ओबीसी प्रमुख मुद्दा है. ओबीसी में प्रो. आदित्य साहू और राकेश प्रसाद का नाम सबसे आगें है, लेकिन इसमें एक पेंच भी फंस रहा है, वो ये कि पड़ोसी राज्य, छत्तीसगढ़, यूपी और बिहार में पिछड़ी वर्ग से ही अध्यक्ष हैं. ऐसे में पार्टी अगड़ी जाति के नाम पर विचार कर सकती है. इस बार कायस्थ और ब्राह्मण जाति की दावेदारी को मजबूत नहीं माना जा रहा.
राजपूत और भूमिहार नेताओं के नाम पर भी मंथन
ऐसे में राजपूत और भूमिहार नेताओं के नाम पर मंथन हो सकता है. इसमें चतरा सांसद सुनील सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रवींद्र राय का नाम आगें बताया जा रहा है. वैसे आदिवासी कोटे से प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर अभी आखिरी फैसला नहीं हुआ है. बाबूलाल मरांड़ी और समीर उंराव की लॉबिंग तेज हुई है. बाबूलाल मरांड़ी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की स्थिति में किसी अन्य का विधायक दल के नेता के रूप में चयन किया जा सकता है. वैसे भी वर्तमान प्रदेश सरकार के खिलाफ बाबूलाल मरांडी ही सबसे ज्यादा मुखर है. लेकिन बीजेपी रांची की पूर्व मेयर आशा लाकड़ा के नाम पर दांव लगा सकती है.