Jharkhand Jamtara Wife Killed Husband: झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा (Jamtara) जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जोरभिटा थाना क्षेत्र के एक गांव में पति (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) को जींस पैंट पहने से मना किया. पति की इस बात से पत्नी इस कदर भड़क गई कि उसने अपने पति पर चाकू से कई वार किए जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान पति की मौत (Death) हो गई. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, पुष्पा हेंब्रम (Pushpa Hembram) मेले में जींस पहनकर घूमने चली गई, उसके लौटने पर पति आंदोलन टुडू (Andolan Tudu) ने कहा कि अब तुम्हारी शादी हो गई है, तुम जींस मत पहना करो. पति की यही बात पत्नी को नागवार गुजरी, जिसके बाद ये घटना हुई.  


मृतक के पिता ने बताई ये बात 
पूरे मामले को लेकर मृतक के पिता कणेश्वर टुडू ने बताया कि, ''उसके बेटे की शादी 3 महीने पहले जामताड़ा जिले में ढूधकेबड़ा गांव के जनेश्वर हेंब्रम की बेटी पुष्पा हेंब्रम से हुई थी. 12 जुलाई की रात करीब 9 बजे दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस के दौरान दोनों कमरे से बाहर आ गए और फिर मारपीट शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा की वजह ये थी उनके बेटे ने अपनी पत्नी को जींस पहनने से मना किया था. इसी दौरान पुष्पा हेंब्रम ने अपने पति पर चाकू से वार कर दिया जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थिति गंभीर होने पर उसे धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.''


जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक के परिजन ने अब तक लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस हर बिंदु की गहन तफ्तीश कर रही है.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand: कोडरमा में दर्दनाक हादसा, पंचखेरो बांध में नाव पलटने से 3 परिवारों के 8 लोग डूबे


Presidential Election 2022: कांग्रेस को झटका, JMM ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का किया एलान