Jharkhand Ramgarh Elephant in City Area: झारखंड (Jharkhand) में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. ताजा मामला रामगढ़ (Ramgarh) जिले के गोला शहरी इलाके का है जहां एक जंगली हाथी (Elephant) अपने झुंड से बिछड़ कर शहर में आ गया. जंगली हाथी को देख लोगों के बीच भगदड़ मच गई. हाथी को भगाने के लिए लोगों के साथ वन विभाग (Forest Department) की टीम ने कड़ी मशक्कत की. लोगों का कहना है कि, जंगली हाथियों का ये झुंड आसपास के इलाकों में ही घूम रहा है, जिससे लोग दहशत में हैं. हाल ही में गोला थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों के एक झुंड ने 9 वर्ष के लड़के को बेरहमी से पटक-पटककर मार डाला था.
हाथियों के हमले में 3 की मौत
बता दें कि, बीते साल दिसंबर के महीने में हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडाबेर-इतीज गांव में हाथियों के हमले में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई थी. ये घटना उस वक्त हुई थी जब हाथियों का झुंड सुबह गांव में आ धमका था. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे लेकिन हाथियों ने हमला कर 3 लोगों की जान ले ली थी.
हाथियों का आतंक
गौरतलब है कि, पिछले 3 महीनों के दौरान पूरे झारखंड में हाथियों ने 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की जान ली है. हजारीबाग जिले के दारू, बड़कागांव, कटकमसांडी, बरकट्ठा, चुरचू, गिरिडीह जिले के बिरनी, गांवा, पीरटांड़, पलामू जिले के चैनपुर, गुमला जिले के बसिया और बिशुनपुर, लातेहार जिले के बारियातू और बालूमाथ सहित राज्य के लगभग 70 प्रखंडों में हाथियों ने सबसे ज्यादा उत्पात मचाया है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
हाथियों ने सैकड़ों एकड़ फसलें रौंद डाली हैं और 100 से भी ज्यादा घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वन्य जीव विशेषज्ञों का कहना है हाथियों के उत्पात की सबसे बड़ी वजह उनकी प्राकृतिक रिहाइश में छेड़छाड़ और उनके सुनिश्चित मार्ग में बाधा उत्पन्न किया जाना है.
ये भी पढ़ें: