Jharkhand Politics: आज झारखंड को मिलेगा नया शिक्षा मंत्री, जगरनाथ महतो की पत्नी लेंगी शपथ, जानें किस सीट से लड़ेंगी उपचुनाव
Lok Sabha Election 2024: झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि, दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्थान पर उनकी पत्नी बेबी महतो को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला किया गया है.
Jharkhand News: झारखंड के दिवंगत शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) की पत्नी बेबी देवी महतो (Baby Mahato) सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली यूपीए गंठबंधन वाली सरकार के मंत्री के तौर पर शपथ लेंगी. राज्य की सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के एक नेता ने इस मामले की जानकारी दी है. शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद से हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट में मंत्री का एक पद खाली है. महतो के पास स्कूल शिक्षा के अलावा साक्षरता एवं आबकारी विभाग भी था.
दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने बताया कि, बेबी देवी बाद के प्रदेश के डुमरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पार्टी के टिकट पर लड़ने की संभावना हैं. इस बीच, राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि बेबी देवी महतो के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सोमवार को साढ़े बारह बजे होने की उम्मीद है. बता दें कि दिवंगत जगरनाथ महतो के निधन के बाद से झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट खाली है.
सीएम हेमंत सोरेन राजभवन में रहेंगे उपस्थित
इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया था कि, दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्थान पर उनकी पत्नी बेबी महतो को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला किया गया है. साथ ही वह कल पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी. उन्होंने बताया कि इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके मंत्रिमंडल सहयोगी और पार्टी नेता राजभवन में उपस्थित रहेंगे.
चार बार विधायक रहे चुके थे जगरनाथ महतो
राज्य के शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार झामुमो के चार बार विधायक रहे थे. छह अप्रैल को शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो की मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद से यह विधानसभा सीट खाली है. इस विधानसभा क्षेत्र में छह अक्तूबर से पहले उपचुनाव होना है, जहां से ऐसा माना जा रहा है कि बेबी देवी झामुमो उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतर सकती हैं.