Vande Bharat Express: झारखंड (Jharkhand) को भी बहुत जत्दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. झारखंड से दो वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों को चलाने की तैयारी है. यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगी. रांची से बीजेपी (BJP) के सासंद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने खुद इस बात की पुष्टि की है. इनमें एक ट्रेन रांची (Ranchi) से पटना (Patna) के लिए चलाई जाएगी. ये वंदे भारत एक महीने के भीतर चलाई जाएगी. दूसरी ट्रेन तीन महीने के भीतर रांची से हावड़ा (Howrah) के लिए चलाई जाएगी.
वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी पूरी
वंदे भारत से रांची से पटना पहुंचने में छह घंटे लगेंगे. ये ट्रेन रांची से बरकाकाना (Barkakana), हजारीबाग (Hazaribagh),कोडरमा (Koderma) और गया (Gaya) के रास्ते पटना पहुंचेगी. रांची से वंदे भारत शाम पांच बजे चलेगी और रात 11 बजे तक पटना पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन पटना से सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी. हालांकि अभी ट्रेन की टाइमिंग को लेकर रेल मंत्रालय मंथन कर रहा है. दक्षिण- पूर्व रेलवे और पूर्व- मध्य रेलवे की ओर वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी पूरी की जा चुकी है.
सबसे तेज गति से चलती है ये ट्रेन
गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश में सबसे तेज गति से चलती है. केवल 52 सेकंड में ये ट्रेन 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है. इस ट्रेन के दरवाजे अपने आप खुलते हैं. ये ट्रेन पूरी तरह से एसी है. ट्रेन में वैक्यूम टॉयलेट है. साथ ही ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम भी है. ट्रेन में पावर बैकअप का भी इंतजाम किया गया है. बता दें कई प्रदेशों में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है.
Jharkhand Land Scam: सेना की जमीनों का हो रहा सौदा? ED ने IAS छवि रंजन को किया गिरफ्तार