Elephant Rescue: भिंडी खाने की लालच में रात के समय गहरे गड्ढे में गिरा हाथी, 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बची जान
Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ में एक हाथी गहरे गड्ढे में गिर गया. हाथी के गड्ढे में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग (Forest Department) दी, जिसके बाद उसकी जान बच सकी.
Jharkhand Ramgarh Elephant Rescue: झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ (Ramgarh) जिले के गोला वन क्षेत्र में स्थित हुलु गांव में झुंड से अलग हेकर एक हाथी (Elephant) गहरे गड्ढे में गिर गया. गहरे गड्ढे में गिरे हाथी को 3 घंटे के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला जा सका. स्थानीय प्रशासन खुदाई करने वाली जेसीबी मशीन की मदद ली तब जाकर हाथी को बचाया जा सका. जानकारी के मुताबिक, रात के समय हाथी खेत में भिंडी को खाने के लिए घुसा था. इसी दौरान वो गहरे गड्ढे में गिर गया और जोर-जोर से चिंघाड़ने लगा.
स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी सूचना
गड्ढे में गिरे हाथी के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर झुंड के अन्य हाथी भी वहां जुट गए. इसके बाद हाथी के गड्ढे में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों की तरफ से वन विभाग (Forest Department) दी गई थी. हाथी भगाओ दल ने झुंड के हाथियों को पास के जंगलों की ओर खदेड़ दिया. इसके बाद वनकर्मियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से सफल रेस्क्यू कर हाथी को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही. स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोला वन क्षेत्र में 2 झुंड में कुल 25 हाथी गांव-गांव घूमकर उत्पात मचा रहे हैं.
देखने को मिलता है हाथियों का उत्पात
इस बीच बता दें कि, झारखंड में कई इलाकों में अक्सर हाथियों का उत्पात देखने को मिलता है. पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के चाकुलिया प्रखंड में 60 से 70 हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है. आलम ये है कि इनके डर लोग दहशत में हैं. हाथियों का ये दल बंगाल (Bengal) की सीमा से खदेड़े जाने के बाद इस इलाके में घुस आया है. हाल ही में कुछ हाथी सड़क पर आकर जम गए थे जिसकी वजह से चाकुलिया से ओडिशा (Odisha) की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात लगभग 2 घंटे तक ठप हो गया था.
ये भी पढ़ें: