Jharkhand Basukinath Dham Dumka: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे को देखते हुए दुमका (Dumka) में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. आने वाले नववर्ष 2022  में  विश्व प्रसिद्ध शिव धाम बाबा बासुकिनाथ (Basukinath Dham) में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसी को देखते हुए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने पंडा धर्म रक्षिणी महासभा के सदस्यों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बासुकीनाथ सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.  


दिखाना होगा वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र
दिशा-निर्देश के मुताबिक, मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रमाण दिखाना आवश्यक होगा. कोविड 19 वैक्सीनेटेड श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.  


18 से कम उम्र वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी
सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देश को देखते हुए 18 वर्ष से कम उम्र के श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. सर्वसम्मति से नववर्ष के दिन कोविड 19 सुरक्षा नियमों के साथ श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.  




श्रद्धालुओं को ना हो परेशानी 
उपायुक्त की तरफ से पंडा धर्म रक्षिणी महासभा के सदस्यों से अपील की गई कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि वो श्रद्धालु ही मंदिर पहुंचे जिन्हें अनुमति मिली हो. मंदिर क्षेत्र में कम से कम भीड़ हो जिससे श्रद्धालुओं को अनावश्यक कठिनाई का सामना ना करना पड़े.  


आपात स्थिति के लिए बनी टीम
आपात स्थिति से निपटने के लिए  31 दिसंबर 2021 और 01 जनवरी 2022 को मंदिर परिसर में मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ नियुक्त करने के निर्देश सिविल सर्जन दुमका को दिए गए हैं. इस दौरान कोविड टीकाकरण टीम भी मौजूद रहेगी. उपायुक्त ने कहा मंदिर क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा.  


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Cold Weather: झारखंड में शीतलहर के बीच बारिश की संभावना, रहें सतर्क...भारी पड़ सकती है लापरवाही


Jharkhand Mob Lynching: पलामू में प्रेमी को भारी पड़ी ये गलती, प्रेमिका के परिजनों ने पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा