Dumka Murder Case: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में शामिल पत्नी (Wife) ने पति (Husband) को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर साजिश रची थी. पहले पति को बेहोश किया गया था और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के सहारा गांव का है.
पुलिस भी हैरान
एसडीपीओ शिवेंद्र ठाकुर के मुताबिक बीते 14 अक्टूबर की रात दिलीप साह नाम के एक शख्स की रहस्यमय तरीके से गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया था. पुलिस भी इस हत्या से हैरान थी क्योंकि घटनास्थल के महज कुछ ही दुरी पर पुलिस की मौजूदगी थी. लेकिन, गोली चलने की आवाज ना पुलिस ने सुनी और ना ही मृतक की पत्नी ने. इस घटना में बच्चों ने गोली चलने की आवाज सुनी और पुलिस के सामने इसकी तस्दीक भी की.
ऐसे मिला सुराग
घटना के बाद जब चीखने और चिल्लाने की आवाज पुलिस ने सुनी तो मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर देखा कि, एक शख्स की खून से लथपथ लश पड़ी है. शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की लेकिन शुरुआती जांच में कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस ने टेक्निकल तरीके से फिर जांच शुरू की. मोबाइल की डिटेल के साथ बैंक खाते को खांगलना शुरू किया तो गुत्थी सुलझ गई. पुलिस ने फोन कॉल की जांच की तो घटना में बिहार के एक शख्स की कॉल पाई गई जो मृतक की पत्नी दुवा देवी ने किया था और यहीं पुलिस के लिए सुराग बना.
खुलती गईं परतें
पुलिस ने तफ्तीश जारी रखते हुए बैंक की डिटेल्स खांगाली तो रुपये ट्रांसफर होने का प्रमाण मिला. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या के सारी परतें खुलती चली गईं. पुलिस के मुताबिक मृतक दिलीप की पत्नी बिहार के रहने वाले विकास यादव नाम के शख्स सेप्यार करती थी. प्यार के आड़े आ रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
रची गई खौफनाक साजिश
14 अक्टूबर की रात आरोपी पत्नी ने प्रेमी विकास यादव को अपने घर के आसपास बुलाया. पति को मारने के लिए पत्नी ने उसके खाने मे बेहोशी की दवा मिला दी, जिसे खाने के बाद पति बेहोश हो गया. बेहोश होते ही पत्नी ने अपने प्रेमी को 3 मिस्ड कॉल किए. कॉल पाते ही विकास घर के अंदर चुपके से गया और छाती में पिस्टल सटाकर गोली मार दी और फरार हो गया. साजिश के मुताबिक पत्नी ने मृत पति को देखकर रोने-धोने का नाटक किया जिसे सुनकर पुलिस पहुंची.
तोड़ दिया सिम, जला दिया मोबाइल
पुलिस के मुताबिक बैंक में पैसे के ट्रांजेक्शन को लेकर तफ्तीश की गई तो पता चला कि पिस्टल की खरीद के लिए करीब 20 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन किए गए थे जो पुलिस के लिए सुराग बना. वहीं, मोबाइल और सिम के विषय में बताया कि घटना के बाद आरोपी पत्नी ने कांड से बचने के लिए सिम तोड़ दिया था और मोबाइल भी जला दिया था.
ये भी पढ़ें: