Jharkhand News: झारखंड से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. रांची के तुपुदान थाना क्षेत्र में 21 सितंबर को मधुमक्खियों के हमले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. मृतका के पति सुनील बारला ने बताया कि उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ.


जानकारी के अनुसार, महिला खूंटी जिले के कर्रा ब्लॉक की रहने वाली थी और तुपुदान थाना क्षेत्र के हरदाग गढ़ा टोली में अपने मायके आई हुई थी. इस बीच बीते शनिवार को महिला अपने बच्चों और गांव के कुछ दूसरे लोगों के साथ एक कुएं पर नहाने गई थी. इसी दौरान जब वो लोग कुएं में उतरे, तभी अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने उनपर हमला कर दिया.


मधुमक्खियों के हमले से मची अफरा-तफरी
मधुमक्खियों के हमले से वहां भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान महिला और तीन बच्चे कुएं में फंस गए और मधुमक्खियों के चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं चारों के शव कुएं से बरामद कर लिए गए हैं. मृतकों की पहचान ज्योति गाड़ी, रोहन गाड़ी, मनीता बारला और मोनिका बारला के रूप में हुई है. 


मधुमक्खी हमला करे, तो क्या करें?
मधुमक्खियों के हमले से बचाव के लि‍ए क्‍या करना चाहिए, आइए जानते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मधुमक्ख‍ियां कभी सीधे और सबसे पहले हमला नहीं करतीं हैं. अगर मधुमक्‍खी आपके स‍िर पर हमला करे तो सतर्क हो जाएं और वहां से भागें, क्‍योंकि इस समय और भी मधुमक्‍ख‍ियां हमला कर सकती हैं. 


मधुमक्‍ख‍ियां जब अटैक करती हैं तो वह सैकड़ों की संख्‍या में होती हैं. ऐसे में आप उनका मुकाबला नहीं कर सकते. इसलि‍ए सबसे पहला कदम है कि तुरंत एक सुरक्षित स्थान की तरफ भागें. वहीं अक्‍सर लोग मधुमक्‍खी की आवाज सुनते ही उसे हाथ से भगाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में जब आप जोर-जोर से हाथ चलाते हैं तो मधुमक्‍खियां तुरंत अपनी रानी मक्‍खी को बचाने के लि‍ए हमला कर देती हैं.



झारखंड विधानसभा चुनाव में JDU को कितनी सीटें देना चाहती है BJP, जानें अंदर की बात