Jharkhand Garhwa Crime News: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) जिले में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अधौरा गांव से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को डायन (Witch) करार देकर उसे लगभग निर्वस्त्र कर दिया गया और लाठियों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. महिला को बचाने की कोशिश करने पर उसके पति और 2 बेटियों को भी पीटकर घायल कर दिया गया. दबंग हमलावरों के खौफ के चलते 2 दिनों तक पीड़िता और परिजन अपने घर में चुपचाप कैद रहे. कुछ लोगों ने हिम्मत बंधाई तो इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि महिला पर शर्मनाक अत्याचार करने वालों की अगुवाई गांव का एक निर्वाचित वार्ड सदस्य अमरनाथ उरांव (Amarnath Oraon) कर रहा था. 


पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार 
मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी वार्ड सदस्य सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कुल 11 लोग नामजद किए गए हैं. 9 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. 


घर में घुस गए दबंग 
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 5 सितंबर की रात 9 बजे गांव के ही रहने वाले वार्ड सदस्य अमरनाथ उरांव सहित 11 लोग महिला के घर में घुस गए और उसे डायन करार देकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान महिला के कपड़े फाड़ दिए गए और वो लगभग निर्वस्त्र हो गई. महिला दबंगों से बचने के लिए भागी तो उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. उसने किसी तरह भागकर जान बचाई. इस बीच महिला का पति बचाव में आया तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 


दी जा रही है धमकी 
महिला के अनुसार इस मामले को गांव की पंचायत में दबाने की कोशिश हुई. पंचायत में कहा गया कि वो पुलिस में शिकायत नहीं करेगी. इसे सामाजिक तौर पर सुलझा लिया जाएगा. 2 दिन बाद महिला को कुछ लोगों ने हिम्मत दी तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उस पर केस वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है. ऐसा ना करने पर खतरनाक अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है.


ये भी पढ़ें


Jharkhand: CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का बेतुका बयान, बोले 'अंडरगारमेंट्स कम हो गए थे, खरीदने दिल्ली गया था'


Jharkhand Politics: CM हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन बोले- अंडरगारमेंट्स खरीदने गया था दिल्ली,  BJP ने कसा तंज