Jharkhand Dowry Murder: हजारीबाग (Hazaribagh) शहर में 24 वर्षीय एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज (Dowry) की मांग पूरी नहीं कर पाने को लेकर कथित रूप से जलाकर मार डाला. पुलिस अधिकारी नजीर अख्तर (Nazir Akhtar) ने बताया कि मृतक महिला के भाई के बयान के आधार पर इस घटना के संबंध में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. पुलिस को मुताबिक घटना के बारे में सूचना मिलने पर जब एक पुलिस दल को खिल्ली गांव भेजा गया तो वहां बसंती (Basanti Devi) देवी नाम की इस महिला के जले हुए अवशेष मिले. 


फरार हुआ पति 
नजीर अख्तर ने बताया कि पुलिस दल के पहुंचने से पहले ही महिला के पति अंगद साव और परिवार के अन्य सदस्य उसके 8 और 3 वर्ष की आयु के बच्चों के साथ घटनास्थल से भाग गए. पुलिस के अनुसार टीम जब मौके पर पहुंची तो बस अंगद का रिश्तेदार निर्मल साव ही घर में था, जिसे पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. 


दहेज की करते थे मांग 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. बसंती देवी के भाई ने अपने बयान में कहा है कि उसकी बहन को उसके ससुराल वाले पैसे और दोपहिया वाहन की मांग करते हुए अक्सर तंग करते थे. पुलिस के अनुसार उसके भाई ने ये भी बताया कि बसंती की शादी में अंगद साव के परिवार को दहेज दिया गया था लेकिन ससुराल वालों की मांग बढ़ती ही जा रही थी.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, कोडरमा के बाद इन जिलों में भी फैला संक्रमण


Jharkhand: पुरातात्विक खुदाई में मिल रहे हैं नागवंश के दबे हुए राज, नवरत्नगढ़ में मिला अद्भुत भूमिगत महल