Jharkhand: मातम में बदल गईं छठ की खुशियां, दमोदर नदी में डूबने से हुई बहन की मौत, भाइयों की बची जान
Dhanbad News: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां दमोदर नदी में स्नान करने गई एक महिला की डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
Jharkhand Woman Drowned In Damodar River: धनबाद (Dhanbad) में छठ महापर्व (Chhath Festival) को लेकर दामोदर नदी (Damodar River) में स्नान करने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच बृहस्तिवार दोपहर को यहां दर्दनाक घटना हुई. दमोदर नदी में स्नान करने गई एक महिला की डूबने से मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान गुड़िया (30) के रूप में हुई है. घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने उसके दोनों भाइयों को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन गुड़िया को नहीं बचाया जा सका और नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
मातम में बदल गईं खुशियां
इस बीच यहां ये भी बता दें कि, डूबने के एक घंटे के बाद गुड़िया का शव खुद पानी की सतह पर आ गया. शव के पानी की सतह पर आने के बाद परिजनों ने लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला. इस दौरान परिवार में चीख-पुकार मच गई और माहौल गमगीन हो गया. एक पल में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं.
स्नान करने गया था पूरा परिवार
घटना की सूचना मिलने के बीद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, भालगोड़ा के रहने वाले रामजतन शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ मोहलबनी स्थित दामोदर नदी घाट में स्नान करने पहुंचे थे. उनके साथ उनकी वृद्ध मां सिया देवी, पत्नी अरुणा देवी, पुत्र धनराज और सुमित, बड़ी बेटी गुड़िया और छोटी पुत्री के अलावा गुड़िया की छोटी बेटियां भी थीं. रामजतन ने बताया कि घर के सभी लोग स्नान कर चुके थे, तभी बेटी गुड़िया ने कहा, पापा आप चलिए मैं आती हूं, इसी दौरान वो फिर नदी में नहाने के लिए चली गई और हादसा हो गया.
भाई ने बताई ये बात
घटना को लेकर मृतक के बाई धनराज और सुमित ने बताया कि वो मोहलबनी घाट पास स्नान कर रहे थे. इसी दौरान सुमित ने बहन से कहा कि, चलो थोड़ा आगे चलते हैं. इसके बाद सभी नदी में आगे की तरफ चले गए. इसी दौरान अचानक पानी के तेज बहाव बहने लगे. मोहलबनी घाट की दूसरी तरफ अमलाबाद घाट में स्नान कर रहे कुछ स्थानीय युवकों ने उन्हें डूबते हुए देखा तो नदी में कूदकर निकालने की कोशिश की. युवकों ने धनराज और सुमित को तो बचा लिया, लेकिन गुड़िया नदी में पानी के नीचे चली गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें: