Jharkhand News: झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने थाईलैंड को 7-1 से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है. रांची के जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत हुई है. भारत की जीत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि थाईलैंड पर 7-1 की शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई.
सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा कि झारखण्ड में खेल के लिए भी आज ऐतिहासिक दिन है. आज से रांची में झारखण्ड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की शुरुआत हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दिन आज सभी छह टीमों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. आज के अपने-अपने मैच जीतने के लिए भारत, जापान और कोरिया की टीम को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.
भारतीय टीम ने जीत से की शुरूआत
झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 की शुरुआत भारत की जीत के साथ हुई है. एक तरफ जहां भारत ने थाईलैंड को 7-1 से हराया. वहीं जापान ने मलेशिया को 3-0 से और कोरिया ने चीन को 1-0 से मात दी. भारतीय टीम की अगर बात करें तो सविता पूनिया की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मुकाबले में शानदार शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में ही 2-0 की बढ़त बना ली. मोनिका ने मेजबान टीम के लिए शुरुआती गोल सातवें मिनट में ही कर दिया. इसके बाद टेटे सलीमा ने 15वें मिनट में एक और गोल दागकर स्कोर को 2-0 तक पहुंचा दिया.
थाईलैंड का दूसरे क्वार्टर में खुला खाता
वहीं थाईलैंड ने दूसरे क्वार्टर में अपना खाता खोला. समोंसो सुपांसा ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए पहला गोल किया. इसके बाद 29वें मिनट में संगीता कुमारी के गोल से भारत ने 3-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद 40वें मिनट में भारत की तरफ से एक और गोल किया गया और 4-1 की शानदार बढ़त बना ली. संगीता ने 45वें मिनट में लगातार दो गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी कर ली और भारत की बढ़त को 6-1 तक पहुंचा दिया. इसके बाद 52वें मिनट में लालरेमसियामी के मैदानी गोल के सहारे थाईलैंड के खिलाफ 7-1 की विशाल बढ़त कायम कर ली और इसी स्कोर के साथ मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में किस पार्टी के साथ होगा गठबंधन? AJSU चीफ सुदेश महतो ने कर दिया बड़ा एलान