Jharkhand: झारखंड में टीचर पर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप, महिलाओं ने पहनाई जूतों की माला
Ranchi News: शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं ने अश्लील वीडियो दिखाने और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था. गुस्साई महिलाओं ने शिक्षक को जूतों की माला पहना दी.
Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले में क्लास के अंदर लड़कियों को कथित तौर पर अश्लील वीडियो दिखाने और उन्हें गलत तरीके से छूने पर गुस्साए ग्रामीणों ने एक स्कूल शिक्षक का मुंह स्याही से काला कर दिया. इतना ही नहीं लोगों ने शिक्षक को जूतों की माला पहना दी. शिक्षक के साथ ऐसा करने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं, जो इस घटना से काफी क्रोधित थीं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को छुड़ाकर चौकी ले आई, इसके बाद ग्रामीण चौकी पहुंचे और आरोपी को तुरंत जेल भेजने की मांग को लेकर धरना दिया.
छात्राओं ने अपने मां-बाप से की थी शिक्षक की शिकायत
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नोवामुंडी प्रखंड के एक जानेमाने माध्यमिक विद्यालय की कम से कम 6 छात्राओं ने अपने माता-पिता से कहा था कि एक शिक्षक ने उन्हें अश्लील वीडियो दिखाया और उन्हें गलत तरीके से छुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज की.
ग्रामीणों ने आरोपी का मुंह किया काला
ग्रामीणों ने दावा किया कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसके बाद ग्रामीणों ने एक बैठक की और आरोपी शिक्षक को दंडित करने का फैसला किया.इसके बाद भारी संख्या में गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को आरोपी को पकड़ लिया, पहले उसके मुंह पर स्याही पोती और फिर उसे जूतों की माला पहनाई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को छुड़ाया
बड़ाजामदा क्षेत्र में आरोपी को घुमाने के बाद जब गांव वाले उसे रेलवे स्टेशन की ओर ले जा रहे थे तभी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को जेल भेजने की मांग को लेकर पुलिस चौकी के बाहर धरना दिया. किरीबुरु के अंचल इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का ने कई घंटों से प्रदर्शन कर रही महिलाओं को शांत करने का भी प्रयास किया. वहीं बड़ाजामदा थाने के प्रभारी अधिकारी बासुदेव टोप्पो ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand: निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई आज, जानें पूरा मामला