Jharkhand News: योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन युद्ध और संघर्षों के बीच राजधर्म के पथ पर बढ़ रहे हैं. पूरे झारखंड के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चल रहे हैं और मैं आश्वस्त हूं कि उन्हें जनता का प्यार मिल रहा है. बाबा रामदेव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. 


सोरेन परिवार के संघर्षों का जिक्र  
बाबा रामदेव ने हेमंत सोरेन के परिवार के संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके दादा ने संघर्ष की राह में बलिदान दिया, तो पिता शिबू सोरेन ने सीबीआई और जेल से लेकर क्या-क्या कष्ट सहे. इस परिवार से मेरा डेढ़ दशकों से भी ज्यादा वक्त से आत्मीय संबंध है. झारखंड मंत्रालय में बाबा रामदेव जब पहुंचे तो मुख्यमंत्री हेमंत ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने बाबा को शॉल और स्मृतिचिह्न् भेंट कर सम्मानित भी किया. स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि समूह झारखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा योगदान करना चाहता है.


झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने की कही बात
यहां पतंजलि योगपीठ का आरोग्य केंद्र और विश्वविद्यालय खोलने का विचार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पतंजलि की योजनाओं के संबंध में भी की गई. क्या आप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस आरोप से सहमत हैं कि केंद्र की बीजेपी सरकार ईडी और केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है? मीडिया के इस सवाल पर बाबा रामदेव ने सिर्फ इतना कहा कि यह एक राजनीतिक विषय है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के पूर्व बाबा रामदेव ने रांची स्थित पतंजलि विद्यापीठ में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लिया.



ये भी पढ़ें-


Jharkhand: आयकर विभाग की छापेमारी में दो करोड़ से अधिक कैश बरामद, 16 बैंक लॉकर्स पर लगाई रोक