Jharkhand Crime News: झारखंड (Jharkhand) में बोकारो (Bokaro) के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बड़याडीह गांव के पास बुधवार को थैले में युवती का कटा सिर बरामद हुआ है. सिर लगभग 18 वर्षीया युवती का जान पड़ता है. पुलिस युवती का धड़ तलाश करने में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी भी युवती के धड़ को बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस (Police) युवती का धड़ बरामद करने के लिए जंगलों में खोजबीन कर रही है. युवती का कटा हुआ सिर मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. 


नहीं हुई शिनाख्त 
बोकारो सेक्टर-12 थाना के प्रभारी जयगोविंद गुप्ता ने बताया कि सातनपुर के ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक गर्दन से अलग सिर फेंका हुआ है जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर सिर को अपने कब्जे में किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस युवती की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. पुलिस घरेलू हिंसा समेत कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती 18 से 20 वर्ष की प्रतीत होती है. 


कहीं और की गई हत्या 
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण से ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया है. मामले को लेकर पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवती की शिनाख्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand News: खत्म हुआ 8 साल का इंतजार, जानें- कैसे दिव्यांग भेखराज कुमारी को एक दिन में मिला आधार कार्ड


Jharkhand Weather: झारखंड में दिख रहा है प्रदूषण का असर, कोहरे और धुंध से बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें