एक्सप्लोरर

Jharkhand में संघर्षों की पथरीली जमीन पर उग रहीं स्टार फुटबॉलर बेटियां, बेमिसाल है संघर्ष की कहानी 

Ranchi News: झारखंड की मौजूदा महिला फुटबॉल टीम संघर्षों की पथरीली-कंटीली राहों से निकलकर आई खिलाड़ियों से सजी है. इनसे प्रेरणा लेकर सैकड़ों लड़कियां हर रोज फुटबॉल ग्राउंड में पसीना बहाती नजर आती हैं.

Jharkhand Football Players: झारखंड (Jharkhand) में संघर्षो की कंटीली-पथरीली जमीन पर नेशनल-इंटरनेशनल लेवल की फुटबॉलर लड़कियां उदित हो रही हैं. देश-विदेश के फुटबॉल ग्राउंड पर चमक बिखेरने वाली इन लड़कियों में से किसी को उसके गरीब-अनपढ़ पिता ने 25 हजार रुपये में बेच दिया था, तो किसी ने खुद ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हुए फुटबॉल (Football) खेलना जारी रखा. किसी को भोजन के नाम पर सिर्फ भात-नमक नसीब होता था तो किसी की मां आज भी दूसरे के घरों में जूठे बर्तन धोती है. किसी ने नंगे पांव दौड़ना जारी रखा तो किसी ने शॉर्ट्स पहनने पर गांव वालों की फब्तियां बर्दाश्त कर भी अपने भीतर फुटबॉल का जुनून बनाए रखा. देश-विदेश से खेलकर लौटने वाली इन लड़कियों के घरों की माली हालत आज भी बेहतर नहीं है, लेकिन इसके बावजूद इन्हें रोल मॉडल मानकर रांची (Ranchi) के ओरमांझी से लेकर गुमला (Gumla) के चैनपुर प्रखंड तक सैकड़ों लड़कियां हर रोज फुटबॉल ग्राउंड में पसीना बहाती दिख जाएंगी.

प्रियंका को बिकने से बचा लिया गया
रांची के कांके स्थित हलदमा गांव की प्रियंका बेहद गरीब परिवार से हैं, 2 वक्त का भोजन तक मुश्किल था. उसके माता-पिता ने एक दलाल के बहकावे पर महज 12 वर्ष की उम्र में राजस्थान के एक अधेड़ से उसकी शादी के लिए 25 हजार रुपये में सौदा कर लिया था. समय रहते कुछ लोगों को इसकी जानकारी मिली और प्रियंका को बिकने से बचा लिया गया. बाद में उसने फुटबॉल मैदान जाना शुरू किया. वो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी है. इंग्लैंड, डेनमार्क सहित कई देशों में जाकर खेल चुकी है. डेनमार्क में 2018 के दाना कप फुटबॉल टूनार्मेंट में भारतीय महिला टीम विजेता रही थी. प्रियंका सहित झारखंड की 8 लड़कियां इस टीम का हिस्सा रही थीं.


Jharkhand में संघर्षों की पथरीली जमीन पर उग रहीं स्टार फुटबॉलर बेटियां, बेमिसाल है संघर्ष की कहानी 

प्रभावित हुए सचिन तेंदुलकर
ओरमांझी प्रखंड के इरबा पाहन टोली की रहने वाली 24 वर्षीया अंशु कच्छप ने 2018 में भारतीय महिला फुटबाल टीम की ओर से इंग्लैंड में आयोजित इंटरनेशनल टूनार्मेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. वो 2019 में डेनमार्क में आयोजित डाना कप की विजेता भारतीय टीम में भी शामिल थीं. अंशु के पिता नहीं हैं, मां हड़िया (झारखंड में चावल से बनाया जाने वाला एक पेय पदार्थ) बेचती हैं. अंशु कहती हैं कि वो सुबह 4 बजे उठती हैं, बर्तन धोती हैं, झाड़ू लगाती हैं, रात का बचा खाना खाकर 4 किलोमीटर दूर फुटबॉल खेलने और आस-पास के गांवों की लड़कियों को ट्रेनिंग देने जाती हैं. इन दिनों वो ओरमांझी में 160 से ज्यादा बच्चों और लड़कियों को फुटबॉल की कोचिंग देती हैं. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के साथ वो डी श्रेणी की लाइसेंसधारी फुटबॉल कोच के रूप में संबद्ध हैं. इसी महीने यूनिसेफ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अंशु कच्छप से उसके संघर्ष की कहानी सुनी तो बेहद प्रभावित हुए. सचिन ने अंशु से कहा कि वो चुनौतियों से कभी हार ना माने और अपने लक्ष्य पर डटी रहे. 

'मजदूरी कर जरूरतें पूरी करेंगे'
मार्च महीने में गुमला के छोटे से गांव बनारी गोराटोली की रहने वाली अष्टम उरांव का चयन भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम में हुआ था और इसके बाद उसे अंडर-17 के नेशनल कैंप में चुना गया. अष्टम उरांव के माता-पिता दोनों मजदूरी करते हैं, थोड़ी खेती भी है. घर में अष्टम के अलावा उसकी 3 बहनें और एक भाई है. अष्टम को बचपन से फुटबॉल खेलना पसंद था. माता-पिता ने आर्थिक परेशानियों के बावजूद उसे इस उम्मीद के साथ हजारीबाग के सेंट कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल में भेजा कि वहां पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल की प्रैक्टिस का भी मौका मिलेगा. उसके पिता हीरा उरांव कहते हैं कि लोग शुरू से उनकी बेटी के अच्छे खेल की तारीफ करते थे. स्कूल स्तर की कई प्रतियोगिताओं में उसने इनाम भी जीते. उन्होंने अपनी सभी संतानों को कहा है कि अपनी इच्छा से पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद का कोई भी रास्ता चुनें, वो मजदूरी कर सबकी जरूरतें पूरी करेंगे.


Jharkhand में संघर्षों की पथरीली जमीन पर उग रहीं स्टार फुटबॉलर बेटियां, बेमिसाल है संघर्ष की कहानी 

तमाम मुश्किलों को किया पार 
इसी साल जनवरी में एएफसी एशिया कप फुटबॉल के लिए भारतीय सीनियर महिला टीम में चुनी गई सुमति गुमला सिसई की रहने वाली हैं. उन्होंने अंडर-17 में पिछले साल महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित नेशनल टूनार्मेंट में महज 4 मैच में 18 गोल किए. सुमति के पिता किसान हैं. माली हालत बहुत अच्छी नहीं, लेकिन तमाम मुश्किलों को किक करते हुए वो इंटरनेशनल फुटबॉलर बनी.

मजदूरी भी की 
नीतू लिंडा रांची के कांके ब्लॉक अंतर्गत हलदाम गांव की रहने वाली हैं. वो अंडर-18 और अंडर-19 में भारतीय महिला फुटबॉल टीम में शामिल रही हैं. जमशेदपुर में आयोजित सैफ अंडर 18 फुटबॉल चैंपियनशिप और उसके बाद बांग्लादेश में आयोजित अंडर-19 सैफ चैंपियनशिप में उसने 2-2 गोल किए थे. इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने के लिए नीतू को कई मुश्किलों के बीच रास्ता बनाना पड़ा. वो जब 9 साल की थी, तभी उसकी मां गुजर गई. उसके पिता दूसरे के खेतों में तो बड़े भाई ईंट भट्ठों में मजदूरी करते हैं. वो रांची स्थित साई के खेल सेंटर में रहकर फुटबॉल की ट्रेनिंग ले रही है. नीतू के बारे में उसकी बड़ी बहन मीतू लिंडा बताती है कि वो अहले सुबह उठकर पूरे घर के लिए खाना बनाती थी. कई बार खेत और ईंट भट्ठे में मजदूरी करने भी जाती थी. 


Jharkhand में संघर्षों की पथरीली जमीन पर उग रहीं स्टार फुटबॉलर बेटियां, बेमिसाल है संघर्ष की कहानी 

लोग मारते थे ताना 
अनिता कुमारी को बीते अप्रैल में भारतीय महिला फुटबॉल के अंडर-17 के नेशनल कैंप में चुना गया. इसके पहले उसका सेलेक्शन जमशेदपुर में आयोजित अंडर 18 सैफ चैंपियनशिप के लिए भी हुआ था. अनिता राज्य टीम की ओर से खेलते हुए अब तक डेढ़ दर्जन से गोल कर चुकी है. रांची के चारी हुचिर गांव की रहने वाली अनिता की मां बताती हैं कि उनकी 5 बेटियां हैं. उन्होंने अकेले मजदूरी कर पूरा परिवार चलाया, क्योंकि उनके पति शराब के नशे के चलते घर-परिवार की कोई परवाह नहीं करते थे. वो बताती हैं कि अकेले मजदूरी से इतने पैसे नहीं जुटते थे कि सबके लिए दोनों वक्त भर पेट भोजन का इंतजाम हो. उन्होंने चावल, पानी और नमक खिलाकर पांचों बेटियों को पाला. 3 को पढ़ा लिखाकर उनकी शादी कर दी. चौथी बेटी अनिता और उसकी छोटी बहन की फुटबॉल में दिलचस्पी थी. अनिता ने नंगे पांव फुटबॉल के मैदान पर पसीना बहाया. पास-पड़ोस के लोग ताने देते थे, कहते थे कि हाफ पैंट पहनाकर बेटी को बिगाड़ रही है. आज जब बेटी की सफलता की कहानियां अखबारों में छपती हैं तो लोग तारीफ करते हैं.

परिवार ने किया प्रोत्साहित
इस साल अंडर-17 के नेशनल कैंप में चुनी गई खिलाड़ियों में सुधा अंकिता तिर्की भी हैं. वो गुमला के अति उग्रवाद प्रभावित चैनपुर प्रखंड के दानापुर गांव की रहने वाली हैं. उनके परिवार वालों ने मुश्किल माली हालात के बावजूद बेटी को फुटबॉल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. नेशनल कैंप में शामिल रही सिमडेगा के जमुहार बाजार टोली की रहने वाली पूर्णिमा के पिता जीतू मांझी और मां चैती देवी मजदूरी करते हैं. पूरा परिवार मिट्टी के कच्चे मकान में रहता है और घर में एक अदद टीवी तक नहीं.


Jharkhand में संघर्षों की पथरीली जमीन पर उग रहीं स्टार फुटबॉलर बेटियां, बेमिसाल है संघर्ष की कहानी 

फुटबॉल ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी तक पहुंचाया
रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड की रहने वाली सीमा कुमारी को फुटबॉल ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी तक पहुंचाया है. सीमा साल 2012 में ओरमांझी में महिला फुटबॉलरों को ट्रेनिंग देने वाली 'युवा' नाम की संस्था की फुटबॉल टीम की ओर से खेलती थीं. फुटबॉल ने उसे इतना कॉन्फिडेंस दिया कि उसने शिक्षा के अधिकार और बाल विवाह के खिलाफ जंग छेड़ी. फुटबॉल खेलने के दौरान शॉर्ट्स पहनने को लेकर उसका मजाक भी उड़ाया गया, लेकिन उसने किसी की परवाह नहीं की. पिछले साल उसे उच्च शिक्षा के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फुल स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया. सीमा के माता-पिता निरक्षर हैं. वो खेती और एक धागा कारखाने में मजदूरी करते हैं.

पथरीली-कंटीली राहों से निकलकर आई बेटियां
झारखंड की मौजूदा महिला फुटबॉल टीम भी संघर्षों की ऐसी ही पथरीली-कंटीली राहों से निकलकर आई खिलाड़ियों से सजी है. इस टीम ने इसी साल जून में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड की बेटियां उपविजेता का खिताब जीता था.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Weather: झारखंड में 23 से 25 अगस्त तक होगी बारिश, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल 

Jharkhand News: सत्ता परिवर्तन की आशंकाओं के बीच राज्यपाल दिल्ली गए, चुनाव आयोग का फैसला तय करेगा हेमंत सोरने का भविष्य

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Maharashtra CM: शिवसेना वाले शिंदे और बीजेपी वाले शिंदे, महायुति के पास सीएम पद के लिए दो ही स्थिर विकल्‍प
Maharashtra CM: शिवसेना वाले शिंदे और बीजेपी वाले शिंदे, महायुति के पास सीएम पद के लिए दो ही स्थिर विकल्‍प
Farmer Protest Live: नोएडा में सड़क से हटे किसान! दलित प्रेरणा स्थल पर रुके, पुलिस जल्द हटा देगी बैरिकेडिंग
Live: नोएडा में सड़क से हटे किसान! दलित प्रेरणा स्थल पर रुके, पुलिस जल्द हटा देगी बैरिकेडिंग
जबलपुर के IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग ज्वॉइन करने जा रहे थे
जबलपुर के IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग ज्वॉइन करने जा रहे थे
विक्रांत मैसी ही नहीं इन सेलेब्स ने भी करियर के पीक पर छोड़ा बॉलीवुड, लिस्ट के नाम कर देंगे हैरान
विक्रांत मैसी से पहले इन सेलेब्स ने भी करियर के पीक पर छोड़ दी थी एक्टिंग
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

IPO ALERT: Ganesh Infraworld Limited IPO में जानें Price Band, GMP, Key Dates & Full Review | Paisa LivePrasoon Joshi ने OTT पर censorship, Bollywood फिल्मों में mythological stories और Shri Krishna पर की बात.Kisan Andolan: किसानों के दिल्ली कूच के बीच नोएडा में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तैनात हुई RAFKisan Andolan: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसानों ने कह दी बड़ी बात | Breaking | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Maharashtra CM: शिवसेना वाले शिंदे और बीजेपी वाले शिंदे, महायुति के पास सीएम पद के लिए दो ही स्थिर विकल्‍प
Maharashtra CM: शिवसेना वाले शिंदे और बीजेपी वाले शिंदे, महायुति के पास सीएम पद के लिए दो ही स्थिर विकल्‍प
Farmer Protest Live: नोएडा में सड़क से हटे किसान! दलित प्रेरणा स्थल पर रुके, पुलिस जल्द हटा देगी बैरिकेडिंग
Live: नोएडा में सड़क से हटे किसान! दलित प्रेरणा स्थल पर रुके, पुलिस जल्द हटा देगी बैरिकेडिंग
जबलपुर के IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग ज्वॉइन करने जा रहे थे
जबलपुर के IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग ज्वॉइन करने जा रहे थे
विक्रांत मैसी ही नहीं इन सेलेब्स ने भी करियर के पीक पर छोड़ा बॉलीवुड, लिस्ट के नाम कर देंगे हैरान
विक्रांत मैसी से पहले इन सेलेब्स ने भी करियर के पीक पर छोड़ दी थी एक्टिंग
अनसोल्ड रहने के बावजूद IPL 2025 में खेल सकते हैं ये 3 स्टार खिलाड़ी, जानें कैसे
अनसोल्ड रहने के बावजूद IPL 2025 में खेल सकते हैं ये 3 स्टार खिलाड़ी, जानें कैसे
JEE एडवांस्ड परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, 18 मई को इन बदलावों के साथ होगा एग्जाम
JEE एडवांस्ड परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, 18 मई को इन बदलावों के साथ होगा एग्जाम
'सर 30 सेकेंड दे दीजिए', 'नो प्लीज, नथिंग', 70 वकीलों ने की गुजारिश तो CJI संजीव खन्ना ने कर दिया चुप, जानें क्या है पूरा मामला
'सर 30 सेकेंड दे दीजिए', 'नो प्लीज, नथिंग', 70 वकीलों ने की गुजारिश तो CJI संजीव खन्ना ने कर दिया चुप, जानें क्या है पूरा मामला
FIIs Investment: विदेशी निवेशक इन 4 शेयरों पर लगा रहे हैं दांव, 35 रुपये से कम है कीमत
विदेशी निवेशक इन 4 शेयरों पर लगा रहे हैं दांव, 35 रुपये से कम है कीमत, एक में लगा अपर सर्किट
Embed widget