Jamshedpur Forest Guard Become Hitech: जमशेदपुर (Jamshedpur) में अब दलमा के जंगलों (Forests) की सुरक्षा में लगे वनरक्षी (Forest Guard) हाईटेक हो गए है. वन विभाग (Forest Department) में कई अत्याधुनिक उपकरण आ गए है. इनमें ड्रोन (Drone) से लेकर हाईटेक कैमरा और सुरक्षा के सामान शामिल है. इसके अलावा सभी वनरक्षियों को मोबाइल और वाहन भी उपलब्ध कराए गए है. जमशेदपुर के मानगो स्थित वन विभाग के सभागार में ये सारे उपकरण वनरक्षियों को सौंपे गए. इस कार्यक्रम के दौरान सिंहभूम रेंज के आरसीसीएफ रवि शंकर (Ravi Shankar), प्रशिक्षु आईएफएस आरव कुमार वर्मा (Aarav Kumar Verma), डीएफओ ममता प्रियदर्शी (Mamta Priyadarshi) और रेंजर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के अलावा सभी वनरक्षी मौजूद रहे. 


प्रकृति और जानवरों की सुरक्षा करने में होगी आसानी 
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई. आरसीसीएफ रवि शंकर ने सभी उपकरण वनरक्षियों को सौंपे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल को 28 वर्ष हो चुके है. ये पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर वन विभाग के पास अत्याधुनिक उपकरण मौजूद है. इन उपकरणों से प्रकृति और दलमा में रहे रहे जानवरों की सुरक्षा करने में आसानी होगी. 


ड्रोन से जंगलों पर नजर रखी जाएगी
वहीं, डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि इन सारे उपकरणों से दलमा की सुरक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि अब ड्रोन से जंगलों पर नजर रखी जाएगी. ये उपकरण मानगो वन प्रक्षेत्र, राखामाइंस वन प्रक्षेत्र ,चाकुलिया वन प्रक्षेत्र, घाटशिला वन प्रक्षेत्र और मुसाबनी वन प्रक्षेत्र में इस्तेमाल किए जाएंगे. 13 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 10 एनिडर्स, 8 रेस्क्यू इक्यूपमेंट (3 स्नेक कैपचर किट, 3 कैप्चर नेट, 2 पोर्टेबल केज ), फायर फाइटिंग इक्यूपमेंट, 15 स्मार्ट फोन, कैमरा और ड्रोन के अलवा अन्य सामान भी वनरक्षियों को सौंपे गए हैं.


ये भी पढ़ें:


'आदिवासियों के अस्तित्व को खत्म करने की साजिश, लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए किया जा रहा है मजबूर'- बाबूलाल मरांडी


झारखंड सरकार ने बहाल की Old Pension Scheme, समझें नई और पुरानी पेंशन योजना का फर्क