Jharkhand Lok Sabha Elections: झारखंड में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी के एक बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. उन्होंने जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को असली राम और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीता भाभी और दुर्गा का अवतार बता दिया। इस बयान पर भाजपा के नेताओं ने आपत्ति जताई है और उन्हें हिंदुओं के आराध्य देव के नाम पर ऐसी तुलना से बाज आने की हिदायत दी है.


इरफान अंसारी जामताड़ा के विधायक हैं. शुक्रवार को वह गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए झामुमो की प्रत्याशी कल्पना सोरेन के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने कल्पना सोरेन से मुलाकात की एक तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “नकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया. मेरी भाभी सीता मां दुर्गा की अवतार बीजेपी को जलाकर भस्म कर देगी. मैं, उनका हनुमान कदम से कदम मिलाकर रावण की लंका को जलाकर राख कर दूंगा. लोगों से अपील है कि वो सीता मां के एक-एक आंसू का बदला अपने वोट से लेंगे और राम जी को सही सलामत वापस लाने में मेरी मदद करेंगे."


नापाक इरादे नहीं होंगे पूरे - बाबूलाल मरांडी


झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इरफान अंसारी के बयान पर आपत्ति जताते हुए एक्स पर लिखा, “इरफान अंसारी जी, भगवान राम आपको नकली नजर आते हैं और चोर-उचक्कों में राम नजर आते हैं! आपके पैसे के लालच ने, आपके ही राजनीतिक सहयोगी के माध्यम से 'भैया-भाभी' ने दो कांग्रेस विधायकों के साथ आपको बंगाल में पकड़वाया. 'दीदी' के जरिए उल्टा लटकवा कर पिटवाया, जेल भिजवाया और राज्य में कांग्रेस की लुटिया डुबोकर नाक कटवा दी. तब इनके प्रति आपका जो नजरिया था, अब भी वही है या कुर्सी की लालच में बदल गया?”


बाबूलाल मरांडी ने इसे मंत्री पद के लालच में दिया गया शर्मनाक बयान बताते हुए आगे लिखा, “शर्म करिए! आपने तो मंत्री पद के चक्कर और लालच में आत्मसम्मान को भी गिरवी रख दिया. अपनी लालसा पूरी करने के लिए झारखंड में धार्मिक उन्माद फैलाने के आपके नापाक मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे. कहीं ये दांव भी आपको उल्टा न पड़ जाए?”


बीजेपी विधायक ने दी चेतावनी


भवनाथपुर के बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने इरफान अंसारी के बयान पर तल्ख प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अंसारी को चेतावनी के अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “मियां, आप बताओगे असली कौन और नकली कौन ? खबरदार! अगर मेरे भगवान की किसी लुटेरे से तुलना की तो ठीक नहीं होगा मियां!”


इरफान ने मरांडी को बताया आदिवासी विरोधी


दूसरी तरफ इरफान अंसारी ने बीजेपी नेताओं की आपत्ति को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कोई पाप नहीं किया है. उनके बयान का विरोध करने वाले आदिवासी विरोधी हैं.


झारखंड में 3 सीटों पर चुनाव के लिए थम गया प्रचार का शोर, 54 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला