Jharkhand News: झारखंड के चुनावी मौसम में जेडीयू और चिराग पासवान के बाद अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य है कि वह झारखंड विधानसभा चुनाव में 10 सीटों पर चुनाव लड़े. बिहार के पूर्व सीएम ने एनडीए के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया है और कहा कि वह बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में जो भी सीट शेयरिंग को लेकर समझौता होगा, वह उसे मानेंगे. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जीतन राम मांझी ने कहा कि हम निश्चित रूप से झारखंड में चुनाव लड़ेंगे. मांझी ने हाल ही में चतरा में एक रैली को संबोधित किया था जहां उन्होंने कम से कम 10 सीटों पर उनके पार्टी के प्रत्याशियों को उतारने की इच्छा जाहिर की थी.


झारखंड चुनाव लड़ेंगे यह साफ है - मांझी


जीतन राम मांझी ने कहा, ''हम एनडीए का हिस्सा हैं. झारखंड में गठबंधन के अन्य सहयोगियों से विमर्श के बाद जो भी सीट-शेयरिंग समझौता होगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा. लेकिन हम झारखंड चुनाव लड़ेंगे, जो कि साफ है.''


पूर्व सीएम मांझी मुसहर समाज से आते हैं. उन्होंने 2014 में गया की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 2024 में भी उस सीट से निर्वाचित हुए. उन्होंने 2014 में जेडीयू प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था लेकिन तीसरे  स्थान पर रहे थे. 2019 में उन्होंने एचएएम के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन जेडीयू प्रत्याशी से डेढ़ लाख वोट के अंतर से हार गए थे.


जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार ने 2014 में सीएम बनाया था. लोकसभा चुनाव में हार के कारण नीतीश कुमार ने उसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देकर  अस्थायी तौर पर मांझी को सीएम पद दिया था. मुख्यमंत्री बनने से पहले मांझी को नीतीश कुमार कैबिनेट में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी. वह आरजेडी सरकार में भी 1996 से 2005 के बीच मंत्री रहे थे. अपने राजनीतिक करियर में मांझी कई राजनीतिक पार्टियों से भी जुड़े रहे हैं.वह कांग्रेस, जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू में अलग-अलग समय पर रहे हैं.


ये भी पढ़ें - झारखंड में सीटों का बंटवारा जल्द चाहते हैं CM हेमंत सोरेन, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिले