Jairam Mahato Latest News: झारखंड विधानसभा के पहले सत्र के अंतिम दिन गुरुवार (12 दिसंबर) को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विधायक जयराम महतो मीडिया से उलझ गए. सदन में सरकार के मंईयां योजना का खिलाफत करने के बाद वो पत्रकारों के सवालों पर भड़क गए और उनपर चिल्लाना शुरू कर दिया. 


दरअसल, विधायकों को सरकारी सुविधा का त्याग करने की जयराम महतो के सलाह पर जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इसका त्याग करेंगे तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल त्याग करेंगे, जयराम महतो जो कहता है वह करता है. हमने डेढ़ साल पहले कहा था कि हमारी उपस्थिति सदन में होगी हमने करके दिखाया है."





क्यों हुई बहस?
वहीं जब जयराम महतो से यह बोला गया कि कुछ इसी तरह की बात अरविंद केजरीवाल भी करते थे, तो इसी बात पर जयराम भड़क उठे और टेबल को ठोकते हुए पत्रकारों को उंगली दिखाकर कहा, "झारखंड को आंदोलन करके लिया गया है, केजरीवाल दिल्ली को आंदोलन करके नहीं लिए थे. मैं आंदोलनकारी का बेटा हूं, जिसके बाद मीडियाकर्मियों के साथ जयराम महतो की बहस शुरू हो गई."


इस बीच जब पत्रकार ने विधायक को उनकी भाषा पर टोका, तो विधायक महतो ने कहा, "वो सदन में भी चिल्लाएंगे और बाहर भी. अगर तकलीफ है तो इंटरव्यू न लें. बता दें जयराम महतो पहली बार चुनाव जीते हैं."


बता दें विधानसभा परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने सरकार की मंईयां योजना की आलोचना की. उन्होंने कहा, "सरकार इस योजना की महिमा मंडन कर रही है, जैसे ढाई हजार की राशि नहीं महिलाओं को ढाई लाख की नौकरी दे दी गई हो."


इसके बाद वो विधायकों की सुविधाओं पर आ गए. उन्होंने कहा, "झारखंड में अगर आम व्यक्ति लाचार है या बेबस है तो इसका कारण यह माननीय हैं. उन्हें घर से रांची बस या ट्रेन में बैठकर आना चाहिए और उन्हें सारी सुविधा त्याग कर सरकारी स्टाफ की तरह क्वाटर में रहने और विधानसभा में बस के जरिए आना चाहिए."



ये भी पढ़ें: Jharkhand: प्रदीप यादव को बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए, राजेश कच्छप उपनेता